प्रदेश

अनुसूचित जाति/जनजाति वित्त एवं विकास निगम का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित संचालक मण्डल गठित करने की चिरोलया ने की मांग

दीपक शर्मा

पन्ना ३० जुलाई ;अभी तक; अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम (मध्य प्रदेश अन्तयाव्सायी सहकारी विकास समिति मर्यादित) को सक्षम बनाने की दिशा में समाजसेवी, साहित्यकार अधिमान्य पत्रकार एवं बुंदेलखंड के प्रसिद्ध कवि लक्ष्मी नारायण चिरोलया ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि विधानसभा चुनाव 2023 के पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अनुसूचित जाति की विभिन्न उपजातियां जैसे- कोरी, खटीक, जाटव, अहिरवार, वाल्मीकि समाज के कल्याण बोर्ड गठित करने की घोषणा की थी लेकिन वह घोषणा थोथी साबित हुई।

इस दिशा में श्री चिरोलया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग करते कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति वित्त एवं विकास निगम (मध्य प्रदेश अन्तयाव्सायी सहकारी विकास समिति मर्यादित) का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित संचालक मण्डल का शीघ्र गठन होना चाहिये जिसमें कोरी, खटीक, जाटव या अहिरवार तथा वाल्मीकि समाज के जागरूक तथा समाज में श्रेष्ठ छवि रखने वाले पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया जाना चाहिए जिससे वह समाज के मध्य जाकर समाज की कल्याणार्थ-हितार्थ कार्य करते हुए समाज के बेरोजगारों के लिए जिला अन्तयाव्सायी सहकारी विकास समिति मर्यादित से जोड़कर योजनाओं का लाभ दिलाकर रोजगार से जोड़ सकें तथा समाज की विभिन्न समस्याओं का निराकरण कर सकें। अंत में चिरोलया ने कहा कि प्रदेश के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग ने बीते विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में समर्थन देकर भाजपा का साथ दिया। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दायित्व बनता है कि वह अनसूचित जाति/जनजाति से संबंधित इस वर्ग को निगम मण्डलों में जोड़ने की दिशा में शीघ्र से शीघ्र उनका मनोनयन कर उत्तरदायित्व प्रदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button