प्रदेश

इनरव्हील क्लब मंदसौर यूथ ने किये विभिन्न सेवा प्रकल्प

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ जुलाई ;अभी तक;  इनरव्हील क्लब मंदसौर यूथ के सेवा प्रकल्प के कार्य निरंतर जारी है। क्लब द्वारा जरूरतमंदों की सेवा के साथ ही शिक्षा, पर्यावरण, जीव दया की दिशा में भी कार्य किये जा रहे है।
                                इनरव्हील क्लब मंदसौर यूथ अध्यक्ष वंशिका रूपावत ने बताया कि क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु नूतन स्कूल मैं पौधंे भेट किये गये ताकि आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के बारे में हम नैतिक शिक्षा दे पाये। हमारे द्वारा गवर्मेंट स्कूल में शिक्षक सामग्री वितरण की गई जिससे बच्चों में शिक्षा के लिए हर्षाेल्लास बना रहे और चंबल स्कूल में प्राथमिक पुस्तकों का भी वितरण किया गया।
वायु प्रदूषण को देखते हुए क्लब औद्योगिक क्षेत्र में 101 पौधे लगाने का संकल्प लिया जिसे हमने पूरा किया। गौशाला में जाकर क्लब सदस्यों ने गौमाता को हरे चारे का आहार कराया। क्लब द्वारा तीन स्वतंत्र महिला को नौकरी दिलाने का वादा किया गया था जिसे पूरा कर हमने उन्हें औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी दी गई जिससे वह अपने परिवार और बच्चों की परवरिश अच्छे से कर सकती है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वंशिका रूपावत, सचिव आर्ची मुरड़िया, क्लब मेंबर  नूपुर पाटनी ,मनीला चौधरी, पूर्वा जैन , कीर्ति जैन सहित अनेक सदस्याये उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button