प्रदेश

सीएम राइज शासकीय विनोबा हायर सेकेंडरी स्कूल वर्ल्ड टॉप-3 कैटेगरी में शामिल 

अरुण त्रिपाठी
 रतलाम,19 सितंबर ;अभी तक ;   शहर का सीएम राइज शासकीय विनोबा हायर सेकेंडरी स्कूल वर्ल्ड टॉप-3 कैटेगरी में शामिल हो गया है। प्रदेश के इस एकमात्र सरकारी स्कूल को ‘द वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइजेस’ अवॉर्ड के लिए इनोवेशन कैटेगरी में चुना गया है। यह अवॉर्ड विश्व में शिक्षा क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था “टी फोर एजुकेशन” देती है |
 उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इनोवेशन कैटेगरी के टॉप-3 में यूके के ग्रेंज स्कूल और थाईलैंड के स्टारफिश स्कूल को भी चयनित किया गया है। आगामी 24 अक्टूबर को इन्हीं तीन स्कूलों में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय टॉप स्कूल का चयन होगा। प्रथम आने वाले स्कूल को 10000 यूके डॉलर मिलेंगे। गुरुवार को सीधे प्रसारण में स्कूल को टॉप-3 में शामिल किए जाने की घोषणा होते ही स्कूल में हर्ष की लहर दौड़ गई | प्राचार्य संध्या वोहरा के नेतृत्व में सबने खुशियां मनाई | इस दौरान कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा आदि मौजूद रहे | इसी साल 13 जून को संस्था “टी फोर एजुकेशन” ने सीएम राइज विनोबा स्कूल को देश के टॉप-10 में चयन किया था। संस्था 5 कैटेगरी कम्युनिटी कोलैबोरेशन, एनवायरमेंटल एक्शन, इनोवेशन, ओवरकमिंग एडवर्सिटी, फॉर सर्पोटिंग हेल्दी लाइव्स में अवॉर्ड देती है।

 

Related Articles

Back to top button