प्रदेश
सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के कोई भी तथ्य फॉरवर्ड ना करें : कलेक्टर
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 9 सितंबर ;अभी तक ; कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान आगामी दिनों में आने वाले पर्वो दशमी/पर्युषण पर्व, डोल ग्यारस, मिलाद-उन-नबी, अनंत चतुर्दशी, नवरात्रि पर्व प्रारंभ, दशहरा इत्यादि पर्वों पर की जाने वाले शांति व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सभी समाज जनों से आग्रह किया गया की आगामी सभी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाए। बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, शांति समिति के सदस्य, पत्रकार मौजूद थे।
बैठक के दौरान निर्देश दिए गए कि सोशल मीडिया पर बिना देखे बिना, समझे, बिना पुष्टि किए कोई भी तथ्य फॉरवर्ड ना करें। उस तथ्य के संबंध में संबंधित अधिकारी से बात करें। इसके साथ ही बाहरी अफवाहों पर ध्यान न दें। समारोह, प्रदर्शन के दौरान आयोजन कर्ता वोलेंटियर की सूची उपलब्ध कराए। इसके साथ ही नगर पालिका व पुलिस समारोह के रूट चेक करें। विसर्जन के दौरान नदियों के किनारे, घाट तक न जाए। मूर्ति विसर्जन के लिए नगर पालिका अलग-अलग स्थान पर मंच बनाएं। इसके साथ ही मूर्ति विसर्जन स्थलों का निरीक्षण करें। साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का विशेष रूप ध्यान रखें। एसडीआरएफ की टीम हमेशा अलर्ट रहे। एमपीईबी विभाग लाइट व्यवस्था को देखें। जुलूस के रास्तों पर तार झुके हुए न हो, उनको तुरंत ठीक करें। नगर पालिका निराश्रित मवेशियों को गौशाला में छोड़ने का कार्य लगातार चलने दे। गणेश पंडाल में सीसीटीवी कैमरे आयोजन कर्ता लगवाए। इसके लिए नगर पालिका सीएमओ एक बार चेक भी करें। पर्वों के दौरान संप्रदाय विशेष के झंडे लगाने के साथ ही उसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी व्यक्ति विशेष की होती है। इसलिए झंडा लगाने में विशेष तौर स्तर पर ध्यान रखें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चिकित्सा दल को अलर्ट रखे, एंबुलेंस को तैयार रखे।