प्रदेश

अस्पताल के बाहर एनएनसी जांच एवं आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रारंभ करें :  कलेक्टर

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 3 सितंबर ;अभी तक ; कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल के बाहर ही एनएनसी जांच एवं आयुष्मान केंद्र शुरू किया जाए। जिससे आम व्यक्ति आसानी से अस्पताल के मुख्य द्वार से ही इन दोनों सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके।
                                             नगर पालिका सीएमओ तथा एसडीओपी को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल परिसर के आसपास के रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को तुरंत हटवाए। इसके साथ ही कलेक्टर ने ओपीडी कक्ष, इमरजैंसी रूम, चिकित्सा कक्ष, पंजीयन काउंटर, टीकाकरण कक्ष, एनएनसी जांच कक्ष, एक्सरे कक्ष, जननी सुरक्षा कक्ष, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र, प्रस्‍तुति गृह का भी निरीक्षण किया। पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों से संवाद किया। बीएमओ को निर्देश दिए की अस्पताल में रुचि के साथ कार्य करें तथा सभी व्यवस्थाओं को बेहतर करें। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, सीतामऊ एसडीएम श्रीमती गर्ग मौजूद थे। इसके पश्चात कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ की निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया तथा कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button