प्रदेश
कलेक्टर ने प्रदान की सहायता राशि
दीपक शर्मा
पन्ना एक अगस्त ;अभी तक; कलेक्टर सुरेश कुमार ने मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना अंतर्गत अजयगढ़ तहसील के ग्राम अम्हा निवासी मृतक कृषक हरगोविन्द कुशवाहा की पत्नी को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की है।
गत दिवस कलेक्टर कक्ष में जिला कलेक्टर द्वारा मृतक की पत्नी सुमन कुशवाहा को परिवारजनों की उपस्थिति में स्वीकृत राशि का चेक प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि ग्राम सिमरा खुर्द में गत 6 जून को हरगोविन्द कुशवाहा की खेत में लगी फसल में सिंचाई के दौरान करंट लग जाने से मृत्यु हो गई थी। योजना में निर्धारित प्रावधान अनुसार जांच के आधार पर मृतक की पत्नी को चार लाख रूपए की सहायता राशि एवं चार हजार रूपए की अंत्येष्टि अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।