प्रदेश

दशपुर जागृति संगठन ने चंद्रशेखर आजाद का जन्मदिवस भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना  पोस्टकार्ड अभियान शुरुआत करके मनाया

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर २३ जुलाई ;अभी तक;  देश के महान क्रांतिकारी के लिए समर्पित संगठन लगातार अपनी आवाज को मुखर करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना, आय से अधिक संपत्ति, भ्रष्टाचारी अधिकारी एवं राजनेताओं के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करने का संकल्प लेकर 23 जुलाई को आजादी के महानायक चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं जनेऊ पहनाकर हाथ में कलवा बांधकर, आजाद की प्रतिमा के चरणों में पूजन करते हुए मंगल तिलक लगाकर ‘‘जब तक सूरज चांद रहेगा आजाद तेरा नाम रहेगा आजाद का यह बलिदान याद करेगा’’ के नारे के साथ मनाया।
हिंदुस्तान देश के महान क्रांतिकारी का यह देश भ्रष्टाचारों के हाथ में नहीं रहने देंगे । ऐसे भ्रष्ट नेता जो संपत्ति बढ़ाने के लिए राजनीति में आए हैं उनकी संपत्तियों के जांच करना हलफनामी के अनुसार संपत्तियों की जांच करना अधिकारियों की संपत्तियों की जांच करना देश में हो रही महंगी शादियों पर रोक लगाना, ऐसी महंगी शादियों में प्रधानमंत्री और राजनेताओं को रोकने के लिए संगठन लगातार मांग करता है । महंगी और खर्चीली शादियां व्यक्ति को बेईमान बनाती है बेईमान व्यक्ति ही बड़ी मात्रा में इस प्रकार की खर्चीली शादियों का आयोजन किया जाता है।
संगठन के समर्पित कार्यकर्ता इंजीनियर आरसी पांडे ने कहा कि देश में बांग्लादेश से आ रहे बांग्लादेशों को तत्काल भर किया जाना चाहिए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जो कहा गया है कि हम इनको रहने की अनुमति देंगे इसके खिलाफ पूरे देश को उठ खड़ा होना चाहिए। चंद्रशेखर आजाद की जीवन में प्रकाश डालते हुए कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने कहा कि संगठन लगातार अपनी आवाज को मुखर कर रहा है और यह आवाज राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचेगी एक आधार कार्ड एक संपत्ति के आधार पर ही हमारी गरीबी दूर होगी, संगठन के संरक्षक राजाराम तंवर ने कहा कि मैं 15 वर्षों से संगठन की सेवा कर रहा हूं मुझे गर्व है कि मैं इस क्रांतिकारी संगठन से जुड़ा हुआ हूं। संगठन के महिला इकाई की अध्यक्ष सीमा चोरडिया ने कहा बहनों को देशभक्त बच्चे बनाने की आवश्यकता है यह समय की मांग है चंद्रशेखर आजाद की जीवनी भगत सिंह की जीवनी पढ़ाई जाना चाहिए।
महेश शर्मा ने चंद्रशेखर आजाद पर कविता पढ़ते हुए कहा कि जिसे अपना सब कुछ जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया आज उसे देशभक्त को याद करने वालों की संख्या नहीं बची यह संगठन एकमात्र संगठन है जो सेवा में लगा हुआ है उपाध्यक्ष बी एस सिसोदिया ने कहा आजादी के दीवानों का आज नाम लेवा कोई नहीं है राजनेता और अधिकारी सब अपने कार्य में व्यस्त हो गए हैं या देश का दुर्भाग्य शिक्षाविद रमेश चंद्र ने कहा कि समय की मांग को समझते हुए देश में बड़े परिवर्तन करने की आवश्यकता है आज राष्ट्र के अंदर बैंक को लूटने वाले देश के बाहर भाग चुके हैं देश को कमजोर करने वाली ताकतो के खिलाफ कठोर कदम उठाना चाहिए जो भी देश को नुकसान पहुंचा है उसके खिलाफ एक्शन लेने का समय है ऐसे ही क्रांतिकारी को बलिदान बेकार नहीं जाने देंगे संगठन के संरक्षक रविंद्र पांडे ने कहा कि दशपुर जागृति संगठन को यह सौभाग्य मिला है कि वह लगातार राष्ट्र में उठ रही समस्याओं के खिलाफ शंखनाद कर रहा है और इसकी आवाज दिल्ली तक जरूर पहुंचेगी भ्रष्टाचारियों को जेल में जाने का समय आ चुका है यही सबसे बड़ा नासूर है लच्छेदार भाषणों को बंद किया जाएगा सबसे पहले त्याग की पूजा होगी आज लाल बहादुर शास्त्री ने जब भुखमरी थी एक टाइम का भोजन करते हुए राष्ट्र के साथ खड़े हुए थे यह देश का दुर्भाग्य की एक तरफ 15000 करोड़ की शादी देखने को मिल रही है यह क्रांतिकारी के देश में अच्छा संदेश नहीं दे रहा है।
इस कार्यक्रम में भैरूलाल राठौड़ जिला चिकित्सालय के सेवाभावी कार्यकर्ता जितेंद्र जैन संगठन के वरिष्ठ सदस्य अरुण गौड़ कोषाध्यक्ष संगठन की सेवा दे रहे संगठन की मंजू परमार एवं संगठन के पांच सदस्यों ने तत्काल सदस्यता शुल्क आजाद के चरणों में जमा करते हुए कहा कि हम मरते दम तक इस संगठन की गतिविधियों के साथ जुड़े रहेंगे एडवोकेट अजीजुल्लाह खान खालिद ने कहा कि अब राष्ट्र के अंदर चारों तरफ देशभक्ति की गूंज है यह क्रांतिकारी का संगठन है इस संगठन से देश को बहुत बड़ी आशा लग चुकी है घर-घर क्रांतिकारी पहुंचने होंगे प्रत्येक स्कूल में क्रांतिकारियों की स्थापना की जाना चाहिए संगठन के संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम ने शपथ दिलाई गई शपथ दिलाते हुए  कहा मैं शपथ लेता हूं आज चंद्रशेखर आजाद के महान क्रांतिकारी के जन्म दिवस पर बढ़ रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अभियान चलाऊंगा देश के राजनेताओं की संपत्ति हलफ नमेसे ज्यादा होने पर राष्ट्र के नाम घोषित करने के लिए पोस्टकार्ड अभियान चलाऊंगा आजादी के महानायक के देश में खर्चीली शादियों में होने वाले खर्चों को काम करने के लिए अमीर गरीब की खाई को मिटाने के लिए संघर्ष करता रहूंगा देश में धान के असमानता के वातावरण को बढ़ते हुए पूंजी वाद एवं साम्राज्यवाद को रोकने के लिए आय से अधिक संपत्ति रखने वालों की जांच को अभियान चलाकर पूरा-पूरा आम जन तक सबको हक मिले अभियान चलाता रहूंगा ऐसे ही क्रांतिकारी का यह बलिदान बेकार नहीं जाने दूंगा इन महान क्रांतिकारियों के नाम से नामकरण करने के लिए लगातार संघर्ष करता रहूंगा संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष हरि शंकर शर्मा ने यह भी कहा कि प्रदेश में तीन मंदसौर कॉलेज के आसपास के नाम मंदसौर नीमच रतलाम क्रांतिकारियों के नाम से होने से राजनेताओं के नाम पर रोक लगाना अति आवश्यक है इसके लिए संगठन ज्ञापन भी देगा कि इस संगठन को एवं इसकी गतिविधियों को लगातार देश के अधिकारियों राजनेता देख रहे हैं 2026 तक राष्ट्र के अंदर तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है मंच और माइक से जो भाषण दिए जाते हैं क्या इस प्रकार के राजनेता है क्या अधिकारी अभिषेक कम कर रहे हैं यह हृदय पर हाथ रखने की आवश्यकता है वर्तमान समय में राजनीति में वही व्यक्ति आ रहा है जिसे अपना धनकोष बढ़ाना है ईमानदार नेताओं अलग ही दिखते हैं भ्रष्टाचार हर पद पर पहुंच चुका है यदि आप भ्रष्टाचारी हैं तो तिरंगे का ध्वजारोहण भी नहीं करना चाहिए ईमानदार क्रांतिकारियों का यह देश जिस तिरंगे में हमारा सैनिक लिपटकर आता है जिस तिरंगे के नीचे हम शपथ लेते हैं उसे तिरंगे का ध्वजारो ईमानदार व्यक्ति ही करें तो ही अच्छा लगता है हम आने वाले समय में इस आंदोलन रूप देंगे नगर पालिका ने विशेष आयोग प्रदान किया नगर पालिका कार्यक्रमों के लिए पूरा सहयोग संगठन का करता है इसके लिए धन्यवाद व्यापित करता है यह जानकारी संगठन संयोजक एडवोकेट सत्येंद्र सिंह सोम ने दी।

Related Articles

Back to top button