प्रदेश

कोई नया कर नहीं बढाना बडी बात, खुशहाली लाने वाला बजट – धीरज पाटीदार

महावीर अग्रवाल

मंदसौर ३ जुलाई ;अभी तक; प्रदेश की भाजपा की मोहन सरकार का पहला बजट प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवडा ने सदन में पेश किया। बजट सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला और खुशहाली लाने वाला है।

उक्त बात कहते हुए भाजपा के पिछडा मोर्चा के प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार ने बताया कि मंदसौर, नीमच जिले में मेडीकल कॉलेज शुरू होना मिल के पत्थर के समान है, इससे दोनो जिलों की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होगी। सडकों के लिए भी दस हजार करोड का प्रावधान रखा गया है जिसमें मंदसौर जिले को कई नवीन सडकों की सौगातें मिली है। बजट में कोई नया कर नहीं बढाया गया है यही बडी बात है। मप्र की प्रति व्यक्ति आय बढी है यह भी हमारे लिए गौरव की बात है।

तीर्थ दर्शन योजना, पीएम आवास योजना, महिला स्व सहायता समूहों, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सभी को लेकर बजट में कुछ न कुछ है, कुल मिलाकर मोहन सरकार का पहला बजट खुशहाली और प्रदेश को उन्नति लाने वाला व विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला बजट है।

Related Articles

Back to top button