प्रदेश

दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २ जुलाई ;अभी तक; उच्च शिक्षा विभाग म- प्र- के आदेशानुसार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में महाविद्यालय स्तर पर प्राचार्य महोदय डॉ बी-आर- नलवाया के मार्गदर्शन एवम प्रवेश प्रभारी प्रो गौरव पाटीदार के संयोजन में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दीक्षा- आरंभ समारोह 2024 का 1 जुलाई से 3 जुलाई 2024 तक आयोजन किया जा रहा है]

समारोह के दूसरे दिन 2 जुलाई 2024 की गतिविधि के अंतर्गत नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्तियों एवं महाविद्यालय के सभी विभागों पाठ्यक्रमों का परिचय विद्यार्थियों को प्रदान किया गया प्रदान किया गया जिसमें प्रो गोविंद शर्मा, डॉ राजेश सकवार द्वारा छात्रवृत्ति सुविधाओं का परिचय प्रदान किया गया । इसके साथ ही विद्यार्थियों को विभागीय प्रयोगशाला सुविधाओं का परिचय प्रदान किया गया । जिसमें प्रो वी.पी. तिवारी द्वारा भूगोल, प्रो आर-सी- डाड द्वारा कंप्यूटर, प्रो विनीता कुलश्रेष्ठ द्वारा जियोलॉजी] प्रो संदीप सोनगरा, प्रो सिद्धार्थ बरोड़ा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने प्राणिकी एवं बायोटेक्नोलॉजी माइक्रोबायोलॉजी] प्रो खुशबू मंडोवरा द्वारा रसायन, फार्मा प्रयोगशाला, प्रो कोमल मूलचंदानी भौतिकी प्रयोगशाला प्रो संतोष शर्मा द्वारा बॉटनी सीड तकनीकी की प्रयोगशाला का भ्रमण विद्यार्थियों को कराया गया जिसमे उक्त विभाग के प्राध्यापकों द्वारा जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को नियमित रूप से कक्षा एवं प्रयोगशाला में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया ।

इस आयोजन में विभाग के डॉ शिखा ओझा] डॉ मनीषा कोठारी] प्रो- हिमांशी राय गौड़, प्रो- चीना मिंडा] प्रो- प्रकाश दास] प्रो- कुंदन माली सहित विभाग के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button