प्रदेश

एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अन्तर्गत पी.जी. कॉलेज की एन.एस.एस. इकाई के स्वयंसेवकों ने किया वृक्षारोपण

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर  १० जुलाई ;अभी तक;  प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, पी.जी. कॉलेज मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. बी.आर. नलवाया ने बताया कि महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा दिनांक 08 एवं 09 जुलाई को विद्या वन में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चन्दवानी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस धरा पर शुद्ध प्राणवायु लेने हेतु हमें अधिकाधिक वृक्षारोपण करना होगा जिससे हम आने वाली पीढी के जीवन संरक्षण के लिए कुछ अनमोल उपहार छोड़ सकें। प्राचार्य डॉ. बी.आर. नलवाया ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के आधार है। वृक्ष हमें अतिवृष्टि, अनावृष्टि, अशुद्ध वायु एवं भीषण गर्मी से बचाने का कार्य करते हैं।

इससे पूर्व जिला सत्र न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश महोदय एवं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चन्दवानी के आतिथ्य में एवं प्राचार्य डॉ. बी.आर. नलवाया, डॉ. वी.पी. तिवारी एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने महाविद्यालय द्वारा निर्मित विद्या वन में पीपल, गुलमोहर, चम्पा, सीताफल, अमलतास, मधुमालती और विद्या आदि अनेक प्रकार की किस्म के लगभग 280 पौधें लगाएं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं छात्रावास के विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button