सचिव तथा रोजगार सहायक ने किया बड़ा फर्जीवाड़ा, सरपंच सहित ग्रामीणो ने सौपा ज्ञापन
दीपक शर्मा
पन्ना ३१ अगस्त ;अभी तक ; पन्ना जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत इंटवाकला में व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है। प्रधानमंत्री आवास हित अन्य योजनाओं मे सचित तथा रोजगार सहायक ने भ्रष्टाचार किया गया है। जिसको लेकर सरपंच सहित ग्रामवासीयों ने कलेक्टर कार्यालय पंहुचकर ज्ञापन सौपा था।
ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि रोजगार सहायक अखिलेश शर्मा तथा सचिव गणेश कुशवाहा द्वारा भारी फर्जीवाड़ा किया गया है। ग्राम पंचायत में मशीनो से कार्य कराकर फर्जी मजदूरी तथा मटेरियल की राशि डालकर मनमाने ढंग से भ्रष्टाचार किया है। ग्रामीणो ने बताया कि बिना सरपंच की जानकारी के तथा पंचो की बैठक के बिना मनमाने ढंग से निर्माण कार्यो की राशि निकालकर फर्जीवाड़ा किया गया है। स्थानीय लोगो ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में कराये गये कार्यो की जांच करकार दोषीयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।