प्रदेश

शास्त्री क्लीनिक का पूर्व मंत्री ने फीता काटकर किया शुभारंभ

दीपक शर्मा

पन्ना २२ जुलाई ;अभी तक; पन्ना नगर में एक निजी शास्त्री क्लीनिक का शुभारंभ गुरू पूर्णिमा के अवसर पर पूर्व मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक तथा बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने फीटा काटकर किया।

इस दौरान श्री सिंह ने क्लीनिक संचालन करने वाले चिकित्सक डॉक्टर रोहित तिवारी को शुभ कामनाए देते हुए कहा कि पन्ना जिले में चिकित्सा के क्षेत्र मे चिकित्सको की बहुत आवश्यकता है, क्योकि अपना जिला अभी विभिन्न संसाधनो से पीछे है, इस लिए चयनित चिकित्सक स्थानीय युवाओं को आंगे आ कर अपने जिले मे काम करना चाहीए। जिससे इसका लाभ स्थानीय लोगो को मिल सकें। उन्होने कहा कि धीरे धीरे पन्ना जिले का लगातार विकास हो रहा है और इसमें युवाओ के सहयोग की अति आवश्यकता है। ज्ञात हो कि डॉक्टर रोहित तिवारी दंत रोग चिकित्सक के रूप में जिला चिकित्सालय में पदस्थ है। इनके द्वारा अपने ही निवास स्थान पर दंत क्लीनिक के साथ साथ मेडिसियन क्लीनिक का भी शुभारंभ किया है। गौर तलब है कि डॉक्टर रोहित तिवारी सहकारी विभाग मे पदस्थ रहे राजीव तिवारी के सुपुत्र तथा पूर्व स्वतंत्रता सेनानी शिवकुमार तिवारी के नाती है। इस अवसर पर अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य रूप से विष्णु पाण्डेय, अधिवक्ता संघ जिला पन्ना के अध्यक्ष राजेश तिवारी, डॉ. विजय परमार, पं. रवीन्द्र शुक्ल, लोकेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. प्रदीप द्विवेदी, डॉ. हेमन्त चतुर्वेदी, डॉ. शीतल पोहानी, डॉ. रविशंकर मोदी, डॉ. खलील राज, डॉ. अरूणेन्द्र सिंह, डॉ. सुषमा जैन, डॉ. निवेदिता, डॉ. योगेन्द्र चतुर्वेदी, वरिष्ट कांग्रेसी नेता रामकिशोर मिश्रा, पत्रकार मनीष मिश्रा, लक्ष्मी नारायण चिरोलया, राकेश शर्मा, उमेश श्रीवास्तव, भगवत मिश्रा, सत्यजीत सिंह, आर.डी. शुक्ला, मुरारी लाल थापक, प्रमोद पाठक, नरेश पाठक, विनोद कुमार मिश्रा, दुर्गेश शिवहरे, राजेश मिश्रा, रवीन्द्र कुमार जैन, आर.के. नायक, मंगल सिंह राजावत, श्रीमती रश्मि त्रिपाठी, अर्चना गुप्ता, सलीम खान आदि।

Related Articles

Back to top button