प्रदेश
एचडब्ल्यूसी गाडाघाट बना एनक्यएएस प्रामणन अर्जित करने वाला प्रदेष का पहला केन्द्र
सिद्धार्थ पांडेय
जबलपुर २८ अगस्त ;अभी तक; पाटन ब्लॉक स्थित स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (एचडब्ल्यूसी) गाड़ाघाट ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणन अर्जित किया है। एनक्यूएएस प्रमाणन प्राप्त करने वाला यह प्रदेष का पहला केन्द्र है।
एनक्यूएएस प्रमाणन न केवल एचडब्ल्यूसी गड़ाघाट के समर्पण की सराहना करता है बल्कि असाधारण स्वास्थ्य देखभाल भी सुनिश्चित करता है। एचडब्ल्यूसी गड़ाघाट को भारत सरकार से वार्षिक 1 लाख 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राषि मिलता है। केन्द्र ने स्वास्थ्य देखभाल उत्कृष्टता के लिए एक मिसाल कायम की है।
इस सफलफा में सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी डॉ भारती केवट और साहयक नर्स मिडवाइफ एएनएम सुनीता सिंह का सहयोग महत्वपूर्ण है। जिला गुणवत्ता प्रबंधक (डीक्यूएम) डॉ. शिखा गर्ग और डॉ. ऐश्वर्या राजपूत के मार्गदर्शन भी महत्वपूर्ण था। डॉ. आदर्श विश्नोई, बीएमओ पाटन, गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने के लिए पहचाने जाते हैं। डॉ. संजय मिश्रा, क्षेत्रीय निदेशक एवं सीएमएचओ जबलपुर का समय- समय पर मार्गदर्शन का भी महत्वपूर्ण था।