प्रदेश

केंद्रीय गणेशोत्सव समिति के तत्वाधान में 17 सितम्बर अंनत चतुर्दशी पर्व पर गणपति विर्सजन का 60 वा भव्य चल समारोह,

महावीर अग्रवाल
मंदसौर १२ सितम्बर ;अभी तक ;   केंद्रीय गणेशोत्सव  समिति मन्दसौर के तत्वाधान में अनंत चतुर्दशी पर्व पर गणपति विसर्जन का 60 वा भव्य चल समारोह एवं  आकर्षक एवं नयनाभिराम झांकियां 17 सितंबर मंगलवार को रात्रि 8:30 बजे मंदसौर नगर में निकलेगी । जनकुपुरा गणपति चौक स्थित श्री द्विमुखी  चिंताहरण गणपतिजी की पूजा अर्चना एवं आरती के बाद नगर में गणपति विसर्जन एवं झांकियो का चल समारोह आरंभ होगा।  भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना परंपरागत रूप से  कलेक्टर अदिति गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द करेंगे। अनंत चतुर्दशी पर रात्रि में 21 झांकियां और आठ अखाड़े निकलेंगे। 15 झांकियां की स्वीकृतियां प्राप्त हो चुकी है। शेष झांकी निकालने वालों से समिति के पदाधिकारी की चर्चाएं चल रही है । इस बार झांकियो में मंदसौर जिले वासियों को कुछ नया नवाचार देखने को मिले ऐसे प्रयास भी चल रहे हैं ।
                                         यह जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर  गुरुवार को  जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द ,अपर जिला कलेक्टर एकता जायसवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सिंह सोलंकी द्वारा आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने दी ।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी शिवलाल शाक्य, तहसीलदार रमेशचन्द्र मसारे, नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह, मंदसौर शहर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर, सहित लोक निर्माण विभाग ,नगर पालिका, विद्युत मंडल ,सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने कहा कि गणपति विसर्जन के दौरान निर्धारित स्थल पर ही प्रतिमा का विसर्जन करें और जहां जल भराव के क्षेत्र है वहां पर कोई भी मूर्ति विसर्जन नहीं करें। अनंत चतुर्दशी पर्व पर पुलिस की पूरी व्यवस्था रहेगी झांकी संचालक समिति के कार्यकर्ताओं के नाम भी देवे ताकि व्यवस्था सुनिश्चित हो सके नगर पालिका चल समारोह मार्ग पर गड्ढे बंद करें । गौ माता सड़कों पर विचरण नहीं करें । विद्युत विभाग लाइट व्यवस्था सुनिश्चित करें। ऐसे निर्देश बैठक में दिए गए। जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने नगर पालिका लोक निर्माण विभाग विद्युत मंडल एवं समिति के पदाधिकारी सदस्यों के साथ मार्ग का अवलोकन भी किया।
 अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, परामर्शदाता राधेश्याम शर्मा पार्टनर, संयोजक  प्रदीप भाटी ने बताया कि  मुंबई और इंदौर के बाद यदि गणपति उत्सव के भव्य आयोजन यदि कही होते हैं तो वह मन्दसौर शहर है। 10 दिवसीय गणेश उत्सव के तहत मंदसौर में भी बड़े-बड़े पंडाल सजाए गए हैं जहां रात्रि में विशेष आरती होती है और अनंत चतुर्दशी पर्व पर गणपति विसर्जन एवं आकर्षक नयनाभिराम झांकियो का चल समारोह निकलता है । विद्युत की चकाचौंध से युक्त चल समारोह को देखने के लिए  मंदसौर  जिले से ही नहीं अपितु  राजस्थान एवं मालवांचल के अनेक क्षेत्र के नागरिक भगवान पशुपतिनाथ की नगरी आते हैं और रात भर चल समारोह का आनंद लेते हैं।  मंदसौर शहर की सामाजिक धार्मिक संस्थाओं द्वारा भी चल समारोह मार्ग पर अनेक प्रकार के स्वल्पाहार के स्टॉल निशुल्क रूप से लगाए जाते हैं।  जहां पर रात भर नागरिक लाभ लेते हैं इस बार चल समारोह को भव्यता प्रदान करने हेतु समिति द्वारा विशेष तैयारी भी की जा रही है। यह पहला अवसर होगा कि मंदसौर शहर में अनंत चतुर्दशी पर्व पर निशुल्क रूप से सेवा कार्य में लगी सभी संस्थाओं का भी केंद्रीय गणेश उत्सव समिति द्वारा एक समारोह आयोजित कर सम्मान किया जाएगा।
केंद्रीय गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अनंत चतुर्दशी पर्व पर रात्रि में  श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति मंदिर गणपति चौक, श्री राधेश्याम शर्मा एंड पार्टनर ,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, सकल वाल्मीकि समाज नगरपालिका, श्री राम गणेश उत्सव समिति रामटेकरी, संयुक्त माली समाज, देहली गेट गणेश उत्सव समिति, सीताराम ग्रुप कुमावत समाज नरसिंहपूरा ,श्री कृष्ण गणेश उत्सव समिति नयापुरा, श्री युवा एकता क्लब धनगर मोहल्ला, गणेश नवयुवक मंडल मुल्तानपुरा, श्री विश्व पति शिवालय गांधी चौराहा, त्रिनेत्र ग्रुप की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हैं।
पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित बैठक में पार्षद  सभापति रमेश ग्वाला, कैलाश पुरोहित,  गोपाल मंडोवरा ,उमेश पारीक, कपिल  मावर, विश्व मोहन  अग्रवाल, अनिरुद्ध शर्मा, लखन डागर ,कुशाग्र परमार, विजय परमार, राकेश बैरागी, प्रकाश ग्वाला,योगेश कुमावत, निलेश कुमावत ,हेमंत सुरा, ओंकार लाल शर्मा, विष्णु मकवाना, अजय भाटी ,नरेश परमार, हेमंत  सुरा, कुंदन चौहान सहित  बड़ी संख्या में समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button