प्रदेश
गणपति चौक में श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति के दरबार में 10 दिवसीय गणोशोत्सव पर्व धूमधाम से मनेगा
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ सितम्बर ;अभी तक ; मंदसौर नगर के हृदय स्थल जनकुपुरा गणपति चौक स्थित अति प्राचीन श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति जी के दरबार में 10 दिवसीय गणेश उत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। दिनाँक 7 सितंबर शनिवार को प्रातः 11:30 बजे पार्थिव गणेश जी की प्रतिमा ढोल धमाकों के साथ स्थापित की जाएगी और तत्पश्चात हवन पूजन एवं दोपहर 12.30 बजे महा आरती होगी। प्रतिदिन रात्रि में 8:00 बजे 21 ढोल की थाप पर विशेष महाआरती का आयोजन होगा ।
इस आशय की जानकारी देते हुए सेठ ईलाजी नाथूराम ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित दिलीप शर्मा, उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल , सचिव गोपाल मंडोवरा , कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंहल ,ट्रस्टी गण सर्वश्री राजेश डोसी, डॉक्टर कुशल शर्मा , नेम कुमार गांधी, ओंकार लाल शर्मा कल्लू भाई, विपिन गर्ग बारिक, रमेश काबरा, उमेश पारीक ,रितेश गर्ग टिंकू ने बताया कि भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में भगवान श्री गणेश जी की भव्य एवं द्विरूपी प्रतिमा जनकुपूरा गणपति चौक में विराजमान है। जहां पर प्रतिदिन पूजा अर्चना होती है और बड़ी संख्या में भक्त गण दर्शन हेतु आते हैं। बुधवार को विशेष महा आरती होती है। 10 दिवसीय गणेश उत्सव के तहत 7 सितंबर से 17 सितंबर तक प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे विशेष महा आरती का आयोजन होगा । भगवान गणेश जी के दरबार में नित्य पूजा अर्चना पंडित सत्यनारायण जोशी के आचार्यत्व में होती है।
मंदसौर शहर की धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध है कि भगवान गणेश जी के दरबार में पधार कर 10 दिवसीय उत्सव में आप भी सम्मिलित हो।