प्रदेश

कोतवाली पुलिस ने अवैध गाँजा विक्रय करने वाले एक आरोपी को स्कूटी के साथ गांजा सहित किया गया गिरफ्तार

दीपक शर्मा

पन्ना १२ अगस्त ;अभी तक ;  पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश स्तर में चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा पन्ना जिले में मादक पदार्थ की खेती, भण्डारण, परिवहन एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा को दिनाँक- 11/08/24 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले रंग की एक्टिवा स्कूटी की डिग्गी मे अवैध मादक पदार्थ गाँजा रखकर अजयढ़ तरफ से पन्ना मे विक्री हेतु ला रहा है।

थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उक्त मुखबिर सूचना से बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह व एस.डी.ओ.पी. पन्ना एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन मे पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम बिना देरी किए तत्काल मुखबिर के बताये अनुसार अजयगढ़ पन्ना मुख्या मार्ग मे फारेस्ट माझा बेरियर पहुँची जहां कुछ समय पुलिस टीम द्वारा इंतजार करने के पश्चात देखा गया कि एक व्यक्ती सामने से काले रंग की एक्टिवा गाड़ी मे आ रहा था जो की पुलिस को देखकर वापस जाने लगा जिसको पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर के अभिरक्षा मे लिया गया। उक्त आरोपी का नाम कृष्ण यादव निवासी आगरा मोहल्ला का है। आरोपी के कब्जे से दो किलो 47 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग अस्सी हजार रूपये बताई जा रही है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र. 815/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में उ.नि. प्रज्ञा परौहा, सउनि रामकृष्ण पांडेय, मान सिंह, प्र.आर. बृषकेतु रावत, अशोक सिंह, वीरेंद्र अहिरवार, नीरज रैकवार, आर. अभिषेक यादव, बेटा लाल, घनश्याम पटेल, ओमप्रकाश, निलेश प्रजापति और शिव प्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button