प्रदेश

गायत्री परिवार ने कालाखेत स्थित बावड़ी से आठ साल की गंदगी साफ कर पुनः पानी पीने योग्य किया

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २ जुलाई ;अभी तक; कालाखेत स्थित बावड़ी जो हमारे जल के स्त्रोत है जो अतिक्रमण व गंदगी के चलते समाप्त होती जा रही है। गायत्री परिवार व वर्क संस्था द्वारा उसी रूप में लाया जायेगा ताकि हमको जल के स्त्रोत ठीक रहेंगे तो हमको हेडपंप से भी पानी प्राप्त हो सकेगा। इस तरफ शासन व प्रशासन का भी ध्यान होना चाहिए तथा अभियान से जुड़ना चाहिये। दो घण्टे का अभियान हमें जीवन में जल का संकट खड़ा नहीं होने देगा। वरना आने वाले समय में गहरा जल संकट खड़ा हो सकता है। आज कालाखेत की बावड़ी साफ हो गई है टेंकर द्वारा पानी भरकर पेड़ पौधों को पिलाया जा सकता है। यहां से नगरपालिका भी पानी भरकर टेंकर अन्यत्र भेज सकेगी।

प्रभारी हर्ष शर्मा ने कहा कि हम प्रशासन केा अवगत करायेंगे हमने जो श्रमदान कर बावड़ी पुरी तरह साफ कर दी अभी पेड़ पौधे द्वारा टेंकर भर सकते है और प्रशासन थोड़ा ध्यान दे पानी पीने योग्य भी हो सकता है। हमारी प्राचीन धरोहर है यह बावड़ी।
रमेश सोनी ने कहा कि मैने शासन प्रशासन से मिलकर भी बावड़ी को साफ किया है। जिससे यहां का पानी आमजन को मिल सके। इसका उपयोग कर सके। वार्डवासियों से भी आग्रह है कि इसे साफ रखे इसमें कचरा ना डाले। जिससे हमारा श्रम बेकार न जाये।
योगेश सिंह सोम ने कहा कि नगर में गायत्री परिवार द्वारा जल अभियान के अंतर्गत बावड़ी नदी तालाब पर कार्य कर रहे है। हमारी हर शाखा पर्यावरण व जल पर 2026 तक का अभियान चला रखा है। इसमें आम आदमी भी सहयोग कर सकता है।
वर्क संस्था के फिरोज हुसैन व जाफर भाई ने कहा कि श्रमदानियों ने जल बचाओं अभियान के तहत अपना अमूल्य समय देकर एक ट्राली कचरा निकालकर बावड़ी से बाहर कियाहै। हम गायत्री परिवार के साथ जुड़कर अगला पौधारोपण अभियान चलायेंगे। हर्बल गार्डन में स्वच्छता अभियान चलायेंगे। मांगीलाल लक्षकार कोषाध्यक्ष ने भी श्रमदान में भाग लिया व अपना अमूल्य सहयोग दिया।
इस अवसर पर अभियान में मुजफ्फर मंसूरी, वर्क संस्था से अमिता बावेल, हेमंत सोनी, रोशन मांगीलाल लक्षकार, योगेश सोम, हर्ष शर्मा, रमेश सोनी, ललित भाटी, जाफर भाई, फिरोज भाई ने श्रमदान किया।

Related Articles

Back to top button