प्रदेश

विश्व पर्यावरण दिवस पर चांदनी चौक ओटला ग्रुप करेगा गौवंश की पोष्टिक आहार सेवा 

महावीर अग्रवाल
रतलाम,04 जून ;अभी तक;  चांदनी चौक में ओटला ग्रुप के नाम से अपनी विशेष पहचान रखने वाले सदस्यों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर गौवंश की पोष्टिक आहार सेवा का निर्णय लिया है | ग्रुप सदस्य जीवदया की विशेष सेवा के भाव से 5 गोशालाओं में गौवंश की पोष्टिक आहार सेवा का लाभ लेंगे |
ग्रुप के दिलीप मूणत ने बताया कि सदस्यों ने बैठक में बकराशाला,खेतलपुर गौशाला,जैन दिवाकर गौशाला, शीतल तीर्थ गौशाला एवं सैलाना गौशाला जाने का निर्णय लिया | ग्रुप द्वारा हरी घास, पशु आहार, चना चूरी, फ्रूट और खोपरा गोला मूंगफली दाना आदि सामग्री का मिश्रित आहार गोवंश को ग्रहण कराया जाएगा | ग्रुप सदस्य खेतलपुर प्रातः 7.00 बजे, बकराशाला में प्रातः 7.45 बजे,जैन दिवाकर में प्रातः 7.45 बजे,
सैलाना में प्रातः 11.00 बजे एवं
शीतल तीर्थ में प्रातः 10.30 बजे उपस्थित होंगे |
 उन्होंने बताया कि ओटला ग्रुप में बरसो के मित्रो की मण्डली नित्य अपने व्यवसायिक कार्यों से निवृत होकर एक साथ एक ओटले पर आकर मिलते है और दिनभर की भागती-दौड़ती जिंदगी में सुकून का अनुभव करते है| ओटला ग्रुप के नाम से विशेष पहचान रखने वाले सदस्यों के लिए जीवन के सुख- दुख के साथ औरो के लिए सोचना और यथा संभव मदद करना लक्ष्य है | मूक बेजुबान प्राणियों के लिए सेवा कार्य करना सभी मित्रो की दैनिक चर्या में शुमार है|
 ग्रुप की बैठक में दिलीप मूणत, प्रवीण पिरोदिया , संजय चोरड़िया, राजेंद्र पोरवाल,संजय पोखरना, संजय कटारिया, कैलाश पोरवाल, कनक मूणत, सुरेंद्र मूणत, मुकेश चोरड़िया , रमेश शर्मा, अमृत मांडोत, गौतम मांडोत ,मोनू कटकानी ,मंगल मूणत, शैलेंद्र गांधी, अशोक लाला, राजू डिस्को, प्रकाश मूणत, मुन्ना मूणत, मिठू चोरड़िया , डॉ बलवीर राठौर , चित्रणजन लालन , मुन्ना पहलवान ,नाना पोरवाल , प्रदीप पामेचा
विष्णु दलाल , राजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे |

Related Articles

Back to top button