प्रदेश

ग्राम पंचायत सान गुरैया में व्याप्क भ्रष्टाचार, फसल सुरक्षा दीवार, चेक डेम निर्माण मे किया गया भारी फर्जीवाड़ा

दीपक शर्मा

पन्ना ३ अगस्त ;अभी तक; जिले मे ग्राम पंचायतो में विभिन्न निर्माण कार्यो में व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है। जो भी निर्माण कार्य ग्राम पंचायतो के माध्यम से कराये जा रहे है। उसमे सरपंच, सचिव, उपयंत्री रोजगार सहायको द्वारा मनमाने ढंग से कार्य कराकर शासकीय राशि ठिकाने लगाई जा रही है।

इसी प्रकार का मामला अजयगढ जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत सान गुरैया का प्रकाश मे आया है। ग्राम वासीयों द्वारा दिये गये आवेदन मे बताया गया कि ग्राम पंचायत के अन्तर्गत फसल सुरक्षा दीवार का निर्माण भूरी बाई अहिरवार के खेत से राजू अहिरवार के खेत तक की गई थी। उक्त फसल सुरक्षा दीवार मे आधा अधुरा कार्य करके राशि आहरित कर ली गई तथा उक्त निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। पन्द्रह लाख की राशि खर्च की गई जबकी वहीं आस पास नाला के पत्थर उठाकर मनमाने ढंग से फसल सुरक्षा दीवार बना दी गई। जो कुछ ही दिनो बाद अपने आप धीरे धीरे नष्ट हो गई तथा राशि निकालकर फर्जीवाडा कर लिया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत के ही ग्राम सिमरधा, गदरी के पास चेक डेम मरम्मत का कार्य स्वीकृत हुआ था। जिसको सरपंच, सचिव द्वारा उक्त चेक डेम सरपंच पति राजेन्द्र सिंह के निजी खसरा नम्बर 57/1 खेत मे बनवा दिया गया। जिसका कोई उपयोग नही है, जबकी जल संरक्षण के उद्देश्य से शासकीय नाले मे बनाये जाना चाहीए। जिससे ग्राम के मवेशियों तथा जानवरो को पानी मिल सकता, एवं नाला भर जाने से आम लोगो को भी उसका लाभ होता लेकिन सरपंच पति द्वारा मनमाने ढंग से अपने ही खेत में चेक डेम का निर्माण कराया गया। स्थानीय लोगो ने आवेदन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम देते हुए मामल की जांच कराने तथा किये गये निर्माण कार्यो के भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करने की मांग की है। आवेदन देने वालो मे बाबूलाल चुनवादे, शिवपाल, छोटे लाल, बेटा लाल, ममता, सुनीता, बबलू, भोला, राम प्रकाश, देवीदीन, प्रेम चन्द्र, सुरेश आदि शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button