प्रदेश

हिन्दी हिन्दुस्तान की भाषा, इसे किसी धर्म या सम्प्रदाय से नहीं जोड़े- डॉ. खमेसरा

महावीर अगवाल 

मन्दसौर १५ सितम्बर ;अभी तक ;   लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक ने 14 सितम्बर हिन्दी दिवस शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 2 मंदसौर में मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना करके मनाया।
विद्यालय के प्राचार्य धर्मपालसिंह देवड़ा ने सभी का स्वागत किया। डायनामिक अध्यक्ष चित्रा मण्डलोई ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि ‘‘हिन्दी है, हम वतन है हिन्दुस्ता हमारा’’। मैं हमारी राष्ट्रभाषा हिन्दी की अस्मिता और समृद्ध गरिमा को प्रणाम करती हूॅ। हमें सदैव हमारी राष्ट्रभाषा का सम्मान करना चाहिये।
मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डॉ. गुणमाला खमेसरा ने कहा कि हिन्दी दिवस राष्ट्र की मानसिक आजादी है। हिन्दी हिन्दुस्तान की भाषा है। इसे किसी धर्म या सम्प्रदाय से नहीं जोड़ा जाना चाहिये।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता, तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों, मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया व जरूरतमंद छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई।
इस दौरान क्लब अध्यक्ष श्रीमती मण्डलोई ने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में क्लब की मनीषा सोनी, प्रीति रत्नावत, नीलम जैसवानी, रीमा सैनी, नीता सौलंकी, तरंग शुक्ला सहित विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे। प्राचार्य श्री देवड़ा सेवानिवृत्त होने जा रहे है जिस पर क्लब अध्यक्ष श्रीमती मण्डलोई द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन कीर्ति सक्सेना ने किया। आभार हंसा दूबे ने माना।

Related Articles

Back to top button