प्रदेश

स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय पन्ना द्वारा दिव्यांग जागरूकता अभियान संपन्न

दीपक शर्मा

पन्ना १७ जुलाई ;अभी तक; श्रीराम शिक्षा प्रसार एवं ग्रामीण विकास समाजोत्थान समिति, पन्ना द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद आवासीय दिव्यांग संस्थान जनकपुर एवं स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के समेकित तत्वधान में नगर के वार्ड नंबर 28 पुराना पन्ना, बीड़ी कॉलोनी एवं बूद छात्रावास में दिव्यांग जागरुकता हेतु कैंप का आयोजन किया गया।

जागरुकता अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में सुनील सिंह तोमर, प्राचार्य न्यू एरा कॉलेज देवास द्वारा अभिभावकों एवं नगर के लोगों को दिव्यांगता के प्रति शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओ जैसे पेंशन, उदित कार्ड, सहायक उपकरणों, नोकरी में आरक्षण, एवं अन्य अधिकारो के बारे में विस्तृत जानकारी से परिचित कराया गया एवं कैंप के आस पास अभिभावकों को बीएड/डीएड के छात्र छात्राओं द्वारा पैंपलेट भी वितरण किए गये।

यह दिव्यांग जागरुकता अभियान कार्यक्रम में घर घर जाकर प्रारम्भ किया गया साथ ही स्वामी विवेकानंद आवासीय दिव्यांग संस्थान में निशुल्क प्रवेश सम्बंधी प्रक्रिया के बारे में सूचनाएं दी गई। उक्त जागरुकता कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक लालता प्रसाद, रूपेन्द्र कुमार पटेल, श्रीमती स्वाति चौहान, श्रीमती आरती तोमर, आशीष सोनी, चंद्रशेखर कोल, स्वीटी खरे विकास पटेल मिथलेश सेन, चंद्र कुमार खरे अवधेश विश्वकर्मा राकेश अहिरवार एवं अन्य विद्यालय स्टॉफ उपस्थिति रहा।

Related Articles

Back to top button