प्रदेश

अजीतनाथ जैन मंदिर में प्रत्येक रविवार को नन्हें मुन्ने बच्चें कर रहे स्नात्र पूजा, जुड रही अपनी संस्कृति से

महावीर अग्रवाल

मंदसौर ९ जून ;अभी तक;  श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्वेताम्बर संघ श्री अजीत नाथ जैन मंदिर जनकुपूरा में स्नात्र मंडल के तत्वाधान में प्रतिदिन लाभार्थी परिवार के सहयोग से स्नात्र पूजन पढ़ाई जाती है।

इस क्रम में प्रति रविवार को विशेष सामूहिक स्नात्र पूजन एवं अष्टप्रकारी पूजन मन्दिर में प्रातः 8.15 बजे से बच्चों द्वारा पढ़ाई जाती है। 24 मार्च 2024 से निरंतर बच्चे स्नात्र पूजन का लाभ ले रहे हैं। पूजन में पधारने वाले सभी बच्चों को लाभार्थी परिवार द्वारा प्रभावना वितरित कि जाती है। समाज के अधिक से अधिक बच्चे स्नात्र पूजा का लाभ ले रहे है। पुजन में तन्मय सिद्धि लोढ़ा, मोक्षित फांफरिया, ग्रीषा फांफरिया, मनन डांगी, दर्श डांगी, रिदम नाहटा, मुस्कान जैन, हार्दिक डोसी, ईशानी नाहटा, रभया छिगावत सहित नन्हे मुन्ने कई बच्चों ने पूजन का लाभ ले रहे हैं। स्नात्र पूजन की विधि महेंद्र छिंगावत, अमित हिंगड़, सरेकुंवर डोसी, सुनीता खाबिया, ललिता कर्नावट, शकुंतला सोनगरा द्वारा बच्चों को सिखाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button