जैन सोशल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर ने भीषण गर्मी को देखते हुए छाते, चरण पादुकाएं वितरित कि, यात्रीयो को पिलाई ठंडी छाछ
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३० मई ;अभी तक; जैन सोशल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर द्वारा अनेक सेवा कार्य के प्रकल्प चलायें जा रहे है। उसी क्रम में अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को गर्मी से राहत प्रदान करने हेतु जैन सोशयल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर के दंपति सदस्य रिखबचंद अलका नलवाया परिवार की ओर से गुरूवार 30 मई को छाछ वितरण का कार्यक्रम बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय पर रखा गया जिसमे अनेक यात्रियों द्वारा भीषण गर्मी में छाछ का आनंद लिया गया।
वहीं तेज धूप और भीषण गर्मी को देखते हुए निर्धन वर्ग के ऐसे लोग जो रोड पर बैठकर धूप में अपना व्यवसाय कर रहे है, उन जरूरत मंदों को धूप से बचाव के लिए छाते वितरित किये गए। ऐसे मजदूर वर्ग के लोग जो पाव में बिना चप्पल के भीषण गर्मी में मजदूरी कर रहै थे उन्हें चप्पल वितरित की गई एवं जीव दया के प्रकल्प में भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए जलपात्र (सकोरे) वितरित किये गए एवं आमजनों से निवेदन किया गया कि इन्हें अपनी घर की बालकनी या छत पर रखें ताकि पक्षियों को भीशण गर्मी में पेयजल मिल सकें।
उपरोक्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश रीजन के कार्यशाला संयोजक प्रेमेंद्र चैरडिया, ग्रुप अध्यक्ष अशोक झेलावत, सचिव गौरव मित्तल, सह-सचिव जयप्रकाश चोपड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील मारू, प्रवक्ता नीलेश ओसवाल, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र जैन, कांतिलाल संघवी, अनिल जैन, बोर्ड मेंबर वैभव कुदार, राकेश जैन पिंटू, विपिन पितलिया, ग्रुप मेंबर रिखबचंद नलवाया, संजय जैन, अजय नागोरी आदि उपस्थित थे।