जल पुनर्भरण तकनीक अपनाएंगे- जल संकट दूर भगाएंगे- इंजी. सुनील व्यास, अनुराग” संस्था से निःशुल्क मार्गदर्शन* *प्राप्त करें
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ जुलाई ;अभी तक; अमृत रूपी वर्षा जल संग्रहण हेतु वर्षा ऋतु आ गई है । अनेक घरों में कुआ या नलकूप होते हुए भी उन्हें जल संकट का सामना करना पड़ रहा है । अधिकांश कुओं अथवा नलकूप में खारा या मोरा पानी है इन सारी समस्याओं का एक मात्र सहज, सरल मार्ग है – *”वर्षा जल* *संग्रहण तकनीक की स्थापना ।”* इस तकनीक की स्थापना हेतु निःशुल्क मार्गदर्शन हेतु *”अनुराग”* संस्था से संपर्क करें ।
नवीन भवन निर्माता अपने नवीन भवन के निर्माण से पूर्व ही *”अनुराग”* संस्था से सम्पर्क करें ताकि बिना अतिरिक्त खर्च व परेशानी के तकनीक की स्थापना की जा सके ।
उक्त बात वरिष्ठ अनुरागी इंजी. सुनील व्यास ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर निकाली जाने वाली जनजागरण पदयात्रा के अवसर पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे थे ।
अनुराग जनजागरूकता पद यात्रा में दिलीप कुमार काले, बालकृष्ण दवे , इंजी. एस. के. जैन, डॉ. देवेंद्र पौराणिक, सुधीरकुमार दुबे, हरिनारायण माथुर, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम विद्यार्थी, श्रीचंद भावनानी, सत्यनारायण सरगरा, रामचन्द्र रैकवार, हरिशंकर शर्मा, रमेश सोनी, अजीजुल्लाह खान, बंशीलाल टांक, राजाराम तंवर, पंडित बृजेश सनाढ्य आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । संचालन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया ।