प्रदेश

वर्षा के कारण मंदसौर में जलसंकट की स्थिति समाप्त, कालाभाटा व रामघाट बांध हुए लबालब

महावीर अग्रवाल 
मन्दसौर २९ जुलाई ;अभी तक;  विगत एक दो दिनों से शिवना नदी के ऊपरी क्षेत्रों में हुई पर्याप्त वर्षा के कारण मंदसौर नगरपालिका के पेयजल का मुख्य स्त्रोत काला भाटी बांध व रामघाट बांध लबालब भर  गये है। कालाभाटा में दो गेट 6-6 फिट तक खोले गये है तथा रामघाट बांध भी लबालब भरने से पानी ओवरफ्लो होकर जा रहा है। जल स्रोतों में पानी का पर्याप्त आवक होने से मंदसौर में जल संकट की स्थिति समाप्त हो गई है। कल सोमवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने नपा जलकार्य सभापति निलेष जैन व समिति के सदस्यगण गोरर्धन कुमावत, कमलेश सिसोदिया, श्रीमती सुनीता भावसार, श्रीमती सुनीता गुजरिया के साथ कालाभाटा बांध व रामघाट बांध का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नपा के कर्मचारीगण निसारभाई, मुकेश पुरोहित, विमल सैनी, हरिश खान भी मौके पर उपस्थित थे।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व नपा के जनप्रतिनिधियों ने कालाभाटा बांध पर पहुंचाकर शिवना नदी पर पुष्प प्रवाहित कर भगवान को धन्यवाद दिया कि उनकी कृपा से पर्याप्त वर्षा हुई है और मंदसौर में जलसंकट की स्थिति समाप्त हो गयी है। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने मौके पर उपस्थित विमल सैनी को निर्देश दिया किया वे बांध स्थल पर निगाह रखे तथा जल की आवक अधिक बड़ने पर संबंधित अधिकारियों को सूचित करे। साथ ही नदी के किनारे लोगों को न जाने दे।

Related Articles

Back to top button