प्रदेश

जिले की तीन सहकारी संस्थाओं में जन औषधि केंद्र प्रारंभ

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 29 मई ;अभी तक;  सीईओ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले में दलोदा, सुवासरा एवं मल्हारगढ़ में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र प्रारंभ किए गए हैं। जन औषधि केंद्र पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां सस्ती कीमत पर उपलब्ध है। जन औषधि केंद्रो पर उपभोक्ताओं को दवाइयां पर 50 से 90 प्रतिशत तक की बचत संभव है। बीपी, हार्ट, किडनी, फंगल इन्फेक्शन, दाद, खुजली की दवाइयां एवं साबुन क्रीम आदि बहुत ही कम दाम पर उपलब्ध है।
                            जन औषधि केंद्र पर बिकने वाली दवाइयां डब्ल्यूएचओ जीएमजी सर्टिफाइड दवा उत्पादक कंपनियों से ही खरीदी जाती है। आम नागरिक जन औषधि केंद्र से कम कीमत में दवाई प्राप्त करें एवं जेनेरिक अपना कर दवाइयां का खर्चा आधा करें।
                         पशु- पक्षियों में हिट स्‍ट्रोक से बचाव एवं उपचार संबंधी जानकारी के लिये करें सम्‍पर्क ।

Related Articles

Back to top button