प्रदेश

लापरवाह पटवारी, सचिव और रोजगार सहायक के विरुद्ध कलेक्टर ने दिये कार्यवाही के निर्देश

दीपक शर्मा

पन्ना २० अगस्त ;अभी तक ;  कलेक्टर सुरेश कुमार ने मंगलवार को ग्राम पंचायतों की जनसुनवाई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गुनौर विकासखंड की ग्राम पंचायत जसवंतपुरा में पटवारी, सचिव और रोजगार सहायक को अनुपस्थित पाए जाने पर इनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।

इसके अलावा जनसुनवाई में समस्या के निराकरण के लिए पहुंचे आवेदकों से समस्या के समाधान के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान की अद्यतन प्रगति की जानकारी भी ली। साथ ही ग्राम के हाईस्कूल का निरीक्षण किया और शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी ली। कक्षा में स्कूल के छात्रों से संवाद कर समस्या सुनीं। इसके अलावा स्कूल के माध्यम से प्रदत्त सुविधाओं के बारे में पूछा। आंगनबाड़ी केंद्र भी देखा। जिला कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता व निर्धारित मीनू अनुसार वितरण इत्यादि की जानकारी लेकर स्कूल भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में जरूरी चिन्हांकन कार्य सहित बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए भी निर्देशित किया। जिला कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत द्वारी में संचालित जनसुनवाई का अवलोकन भी किया गया। यहां पटवारी और सचिव अनुपस्थित मिले। इनके विरुद्ध भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button