प्रदेश

पार्श्वनाथ जिनालय बंडीजी का बाग मंदसौर में पर्युषण पर्व सानंद संपन्न

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ सितम्बर ;अभी तक ;   दिलगंबर जैन हूमड़ समाज मंदसौर द्वारा पर्वाधिराज पर्युषण पर्व अत्यंत ही उत्साह एवं आनंद के साथ बंडीजी का बाग मंदसौर में मनाए गए। हूमड़ समाज मंदसौर के प्रवक्ता श्री राकेश दोशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 8 सितंबर से 17 सितंबर तक पर्युषण पर्व महोत्सव के सारे धार्मिक कार्यक्रम विधानाचार्य श्री दीपकजी भूता के सानिध्य में संपन्न हुए।
                                            श्री भूता द्वारा प्रतिदिन प्रातःकाल से मंदिर में अभिषेक, शांतिधारा, संगीतमय पूजन एवं विधान का आयोजन करवाया गया एवं सायंकाल प्रतिक्रमण एवं शास्त्र प्रवचन कर उपदेश दिए गए। ज्ञातव्य है कि श्री भूता वर्तमान में हूमड़ समाज मंदसौर के अध्यक्ष भी है। शास्त्र प्रवचन पश्चात प्रभुजी की आरती, एवं सांस्कृतिक तथा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी प्रतिदिन बंडीजी का बाग मंदसौर में हुए।
                                                  सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज के घटक हूमड़ महिला परिषद, पार्श्व मंडल, जयजिनेंद्र ग्रुप एवं हूमड़ मित्र मंडल द्वारा करवाए गए। सुगंध दशमी के अवसर पर जय जिनेंद्र ग्रुप द्वारा धर्म जहाज के रूप में नयानाभिराम झांकी बनाई गई, जिसके दर्शन समस्त दिगंबर जैन समाज के महानुभावों द्वारा किया जाकर उसकी सराहना की गई।  पर्युषण पर्व के दौरान 3, 5 एवं 10 उपवास का तप करने वाले तपस्वियों की अनुमोदना  एवं उनका बहुमान हूमड़ समाज द्वारा किया गया। 10 उपवास की तपस्या श्रीमती मीना विशाल गोदावत एवं श्रीमती शुभांगी जैन द्वारा की गई।  पर्युषण पर्व के इन 10 दिनों में विधानाचार्य श्री दीपक भूता द्वारा तन- मन- धन से समाजजनों को जो धर्मलाभ करवाया गया उसके लिए  समाजजनों ने उनका आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया, अनंत चतुर्दशी के दिन शास्त्र प्रवचन के पश्चात समाजजनों का  क्षमावाणी का आयोजन हुआ ।
हूमड़ समाज के अध्यक्ष श्री दीपक भूता, सचिव प्रवीण मिंडा, महामंत्री निर्मल मेहता, उपाध्यक्षगण, कोषाध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियो द्वारा समस्त समाजजन को सभी कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग देने एवं सहभागिता करने पर आभार वक्त किया गया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की।

Related Articles

Back to top button