प्रदेश

जैएसजी संगिनी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं नारे के तहत मंदसौर में निकाली जागरूकता रैली

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ६ अगस्त ;अभी तक ;  जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर संगिनी फोरम द्वारा जैएसजी इंटरनेशनल फेडरेशन के आश्रय सेवा पखवाड़ा के तहत ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘ के नारे के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में स्कूली बच्चों की रैली निकाली गई। जिसमें सभी लड़कियों ने हाथ में बैनर लेकर लोगों को बेटीयों को शिक्षा पर बल दिया।
                                उक्त जानकारी देते हुए संगिनी अध्यक्ष रक्षा कियावत ने बताया कि एक शासकीय स्कूल की प्राथमिक जरूरत को पूरा करने के लिए हमने एक सरकारी स्कूल भी गोद लिया। स्कूल में बच्चों को हमने स्कूल किट, यूनिफॉर्म, शूज, बेग वितरित किया।
इस दौरान स्कूल में निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसका विषय ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ था। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिये तथा सभी बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिये गये। कार्यक्रम संगिनी कन्वीनर रेखा रातडिया, संस्थापक अध्यक्ष अनीता बाफना, अंजू मेहता विनीता सिंघवी, अध्यक्ष रक्षा कियावत ने पुरस्कार वितरित किये।
इस अवसर पर संगिनी सदस्य रजनी पंचोली, शिल्पा दुग्गड़, मीनल कुदार, अंजलि गर्ग, निकिता दोशी आदि उपस्थित थे। अंत में संगिनी सचिव अंजली मेहता ने आभार माना।
एक अन्य प्रकल्प के तहत जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन आश्रय सेवा पखवाड़े के तहतसंगिनी फोरम मंदसौर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत दो बालिकाओं की फीस विनीता सिंघवी के द्वारा प्रदान की गई संगिनी कन्वीनर रेखा रातडिया ने कार्यक्रम में सभी को ऐसे ही सेवा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। आभार अंजलि मेहता ने माना कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष अनीता बाफना, संगिनी अध्यक्ष रक्षा कियावत, अंजू मेहता, विनीता सिंघवी, शिल्पा दुग्गड़, रजनी पंचोली, अंजलि गर्ग आदि उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button