साहू समाज द्वारा कजलिया मिलन समारोह का किया गया आयोजन
दीपक शर्मा
पन्ना ४ सितम्बर ;अभी तक ; साहू समाज द्वारा कजलिया मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय साहू भवन आगरा मोहल्ला में किया गया। जिसमें प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के सभी समाजजन उपस्थित रहें। परमपरा अनुसार एक दूसरे को कजलियां देकर शुभ कामनाए एवं बधाई दी गई तथा आपस में प्रेम एवं सद्भाव का वातावरण बनाकर समाज के कार्यो को आंगे बढाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम मे समाज के अध्यक्ष संतोष साहू, ने कहा कि समाज के लिए हर संभव सहयोग किया जायेगा तथा आंगे समाज के उच्च शिक्षा प्राप्त बच्चो को सम्मानित एवं पुरूष्क्रित किये जाने के संबंध मे भी आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य रूप से संतोष साहू, उपाध्यक्ष पंकज साहू, कोसाध्याक्ष स्वामी प्रसाद साहू, संरक्षक बाले साहू सचिव कैलाश साहू, लल्लू साहू, छोटे लाल साहू, रज्जे साहू, सुनील साहू, अरविंद महाजन, विनोद साहू, के. के. साहू आदि।