राष्ट्रसंत श्री कमलमुनिजी कमलेश की आज्ञा से श्री जैन दिवाकर कमल गौसेवा समिति सिंदपन का गठन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ नवंबर ;अभी तक; पुरे देश में गौवंश के कल्याण एवं गौसेवा हेतु समर्पित राष्ट्र संत श्री कमल मुनि कमलेश की आज्ञा से श्री जैन दिवाकर कमल गौसेवा समिति सिंदपन का गठन किया गया है। निरंतर विकास एवं गोसेवा हेतु ख्याति प्राप्त करने वाली सिंदपन गौशाला में सेवा कार्यो में वृध्दि हेतु गुरूभक्तो द्वारा गठित समिति में श्री कमलेश जैन जीवागंज, श्री सुरेश भाटी, श्री लक्ष्मणदास मेघनानी, श्री संदीप सलोद, श्री विजय कोठारी, श्री रमेश सिंगार, श्री ताहीर मेव, श्री अरविंद कागला, श्री अजय सोनी अभिनंदन, श्री पवन बंसल, श्री संजय भाटी पत्रकार, श्रीमती श्यामा बेरागी, श्री विश्वास दुबे, श्री दिलीप देवडा, श्री विपिन संघवी सदस्य होगे।
गठित श्री जैन दिवाकर कमल गौसेवा समिति सिंदपन द्वारा गौसेवा एवं मानव कल्याण के कार्य राष्ट्रसंत श्री कमलमुनि कमलेश की आज्ञा से करते हुये अपनी गतिविधियां संचालित करेगी।