प्रदेश

ऐक सौ ग्यारह करोड़ का खनिज विभाग द्वारा किया गया जुर्माना, नाम नही किये जा रहे उजागर

दीपक शर्मा

पन्ना २७ मई ;अभी तक; पन्ना जिले के खनिज विभाग मे लगातार गोलमाल एवं मनामने ढंग से कार्य किया जा रहा है। अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफियाओं द्वारा आये दिन अवैध उत्खनन किया जाता है। बीच बीच मे राजस्व तथा खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की जाती है तथा मशीने, डम्फर एवं अवैध रेत जप्त की जाती है तथा उनके उपर जुर्माना किया जाता है। लेकिन उनके नाम उजागर नही किये जाते है, या फिर उक्त जुर्माना का प्रकरण अज्ञात के नाम बनाकर कार्यवाही मे लीपा पोती कर दी जाती है।

इसी प्रकार का मामला अभी चर्चाओं मे है। अजयगढ एस.डी.एम. कुशल सिंह गौतम द्वारा बीरा, सुनहरा खदानो से एलएनटी मशीन, जेसीबी मशीन तथा दो दर्जन से अधि ट्रक डम्फर पकडे गये थे। जिसमें कुछ ट्रक डम्फर रेत माफिया छुडाकर ले गये थे इसके बाद एसडीएम द्वारा उक्त अवैध उत्खनन के खिलाफ ऐेक सौ ग्यारह करोड का राजस्व जुमार्ना बनाकर खनिज विभाग को कार्यवाही के लिए दिया गया था। लेकिन उक्त मामले मे सबसे बडा पहेलू यह निकलकर आ रहा है कि एसडीएम एवं खनिज अधिकारी द्वारा संबंधित अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ बनाये गये प्रकरण मे किसी का भी नाम उल्लेख नही किया जा रहा है। जब जुर्माना के लिए नाम उल्लेख नही किया जायेगा तो उक्त जुर्माना किससे वसूल किया जायेगा। यह विषय चर्चाओं मे है, आंगे देखना है क्या होता है।

इनका कहना हैः-

हमने प्रकरण बनाकर खनिज अधिकारी को भेज दिया गया है, उन्ही के पास संपूर्ण फाईल है, उन्ही से बात कर लीजिए वही बताएगें।
कुशल सिंह गौतम एसडीएम अजयगढ जिला पन्ना

मैने निरीक्षक को परिक्षण के लिए दिया है, अभी मेरे पास फाईन सामने नही है, लगभग एक सौ ग्यारह करोड का प्रकरण बनाकर एसडीएम साहब ने दिया है, फाईल देखने के बाद ही कुछ बता पायेगें।

डॉक्टर रवी पटेल जिला खनिज अधिकारी पन्ना

Related Articles

Back to top button