प्रदेश

दीपक गुर्जर के नेतृत्व में किसानों ने किया सोयाबीन के भाव बड़ाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन

महावीर अग्रवाल
मंदसौर ६ सितम्बर ;अभी तक ;   मंदसौर में सोयाबीन के भाव ₹6000 प्रति क्विंटल किए जाने की मांग को लेकर किसानों ने गैर राजनीतिक रूप से बड़ा प्रदर्शन किया।y किसान नेता और जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह गुर्जर के नेतृत्व में किसानो की वाहन रैली गांधी चौराहा से शुरू हुई जो शहर के प्रमुख मार्ग से होती हुई सुशासन भवन पहुंची और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
                                    जिसमे किसानों ने मांग रखी की सोयाबीन ₹6000रु प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य किया जावे, क्योंकि पूरे देश में जितनी सोयाबीन उगाई जाती है उसका 55% से अधिक तो सिर्फ मध्यप्रदेश के किसानों द्वारा उगाई जाती है।बावजूद इसके केंद्र सरकार ने दो दिन पूर्व तीन राज्यों तेलंगना कर्नाटक और महाराष्ट्र में एमएसपी पर खरीदी की घोषणा कर दी है जबकि इसका पहला हक मध्यप्रदेश का बनता है।साथ ही रोजडो की समस्या, बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि, फसल बीमा, डोडाचूरा के फर्जी प्रकरण जैसे मामले को लेकर किसानों ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
                                     इस अवसर पर किसान नेता डीपी धाकड़, श्यामलाल जोकचंद महेंद्र सिंह गुर्जर, केदार सिरोही,राहुल व्यास, रिंकेश डबकरा,भानुप्रताप सिंह,जगन्नाथ पटेल, अर्जुन गुर्जर, गेंदालाल धनगर, श्याम जाट,अशफाक मंसूरी,अब्बास हुसैन सुरेश धनगर, मोहन धाकड़,संजय वर्मा, मनोहर सोनी, सत्यनारायण पाटीदार, मोहन पाटीदार, रघुराज सिंह लोंगनी, प्रकाश राठौर, राजेश मालवीय, शीतल सिंह बोडाना, मोहन खारोल, बालमुकुंद कुमावत,मोहनलाल कुमावत, कमल गुर्जर, याकूब मंसूरी, सुरेश टेलर, सत्यनारायण गुर्जर, श्यामलाल अटोलिया आदि सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।ज्ञापन एसडीएम शिवलाल शाक्य द्वारा लिया गया।

Related Articles

Back to top button