प्रदेश

श्रीकृष्ण पर्व में गायन, श्रीकृष्ण लीला और प्रसंगों का मंचन करेंगे कलाकार, श्री जुगल किशोर मंदिर में होगा दो दिवसीय कार्यक्रम

दीपक शर्मा

पन्ना २३ अगस्त ;अभी तक ;  मध्य प्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के पवित्र अवसर पर भोपाल सहित प्रदेश के 14 स्थानों पर श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण, पन्ना में 25 एवं 26 अगस्त को दो दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया जाएगा। यहां पहले दिन रवि त्रिपाठी एवं साथी, मुम्बई द्वारा भक्ति संगीत, गायत्री द्विवेदी एवं साथी, पन्ना द्वारा लोकगायन और गणेश रजक एवं साथी, खजुराहो द्वारा देवारी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी तरह दूसरे दिवस हेमन्त बृजवासी एवं साथी, मथुरा द्वारा भक्ति संगीत, लता मुंशी एवं साथी, भोपाल द्वारा श्रीकृष्ण केन्द्रित नृत्य-नाटिका और नदीम राईन एवं साथी, सागर द्वारा बधाई बुन्देली लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम सायं 7 बजे प्रारम्भ होगा।

Related Articles

Back to top button