प्रदेश

चार माह कृषि विज्ञान केन्द्र व गांव में रहकर छात्र कृषकों से सीखेंगे बारीकियां

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ सितम्बर ;अभी तक ;   ग्रामीण उद्यानिकी कार्य अनुभव (रावे) कार्यक्रम के ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अंतिम दिवस उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर के अधिष्ठाता डॉ. आईएस तोमर ने छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर डॉ. तोमर छात्रों से कहा कि इस कार्यक्रम के तहत आपको चार माह कृषि विज्ञान केंद्र एवं गांव में रहकर उद्यानिकी फसलों के बारे में कृषकों से बारीकिया सीखनी है जिससे आप लोग धरातल स्तर पर खेती-बाड़ी की प्रयोगात्मक जानकारी प्राप्त कर सकें एवं अपने ज्ञान एवं कौशल को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि ओरिएंटेशन के बाद आपका विलेज अटैचमेंट कार्यक्रम छह सितंबर से प्रारंभ होगा।
                              इस अवसर पर उन्होंने रावे छात्रों को डेली डायरी एवं रावे मैनुअल भी वितरित किए। कार्यक्रम में डॉ ओ पी सिंह एवं डॉ अंकित पांडे ने उपस्थित रहकर रावे ने भी छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन रावे इंचार्ज डॉ एचपी सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button