प्रदेश

में बोरिया बिस्तर बांध के नही जाऊंगा, हमारा अगला लक्ष्य अमरवाड़ा चुनाव जीतना – नकुलनाथ 

 महेश चांडक
छिंदवाड़ा ५ जून ;अभी तक;  जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ अपने पिताजी कमलनाथ के साथ चुनाव परिणाम आने के बाद शहर के निजी होटल मैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों से चर्चा की।  वही नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की मैं अपना बोरिया बिस्तर बांध के दिल्ली नही जाऊंगा और हमारी अगली परीक्षा अमरवाड़ा का चुनाव हैं जिससे हमारा पारिवारिक संबंध है
                                 प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ आज छिंदवाड़ा पहुंचे जहा उन्होंने निजी होटल मैं परिणाम आने के बाद कार्यकर्ताओं से बातचीत कर हौसला बढ़ाया।  भावुक होते हुए कमलनाथ ने कहा छिंदवाड़ा की जनता ने मुझे विदा किया में ये विदाई स्वीकार करता हु ये चुनाव हमारे लिए नई शुरुआत है इसका हमे ही पोस्टमार्टम करना होगा
                            उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा की जनता का जो फैसला है में उसको स्वीकार करता हु, नाथ परिवार का छिंदवाड़ा के साथ पहले जैसा था वैसे ही सेवा  करेंगे  हार की हम समीक्षा करेंगे केवल एक सीट की बात नहीं है हार बड़ी हुई है हमारे गठबंधन के अच्छे परिणाम आए है मोदी जी कहते थे 300 से 400 पर 240 पार हुए है आने वाले समय में राजनीति को एक नया मोड़ देगी

Related Articles

Back to top button