प्रदेश

लायंस क्लब को श्रीमती भंडारी के मरणोपरांत नेत्रदान प्राप्त हुए

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २६ अक्टूबर ;अभी तक;  लायंस क्लब मंदसौर को  दलौदा में श्रीमती इंदिरा भंडारी के देवलोकगमन होने पर उनके नेत्रदान प्राप्त हुवे। लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन एव लायन डॉ. अशोक सोलंकी ने नेत्र उत्सर्जित किए। इस अवसर पर लायन प्रवीण राठौड़, प्रोजेक्ट चेयरमेन विकास भंडारी, सचिव प्रेमदेव पाटीदार भी उपस्थित थे।
                                  नेत्रदान में श्री अनिल सुराना का विशेष योगदान रहा। मृत आत्मा के परिवार ने पूर्व में भी अपनी माताजी का नेत्रदान कराया था। नेत्रदान महादान के संकल्प को दोहराते हुए स्व. श्रीमती इंदिरा भंडारी का नेत्रदान किया।  पूरे परिवार ने नेत्रदान के संकल्प लिए हुवे है और दूसरो को भी प्रेरित करते रहते हैं। लायंस क्लब ने पूरे परिवार की बहुत-बहुत अनुमोदना की।

Related Articles

Back to top button