प्रदेश

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये सेवाभारती ने सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का किया शुभारंभ

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २० जून ;अभी तक;  सेवा भारती समिति मन्दसौर द्वारा माता जीजाबाई सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ पिपलियामंडी में क्षेत्र के सहसेवा प्रमुख श्री ओमप्रकाश सिंह सिसोदिया, मल्हारगढ़ खंड संघ चालक श्री ओमप्रकाश बटवाल, श्री मिथिलेश मेहता के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया जिसमें क्षेत्र सहसेवा प्रमुख ने कहा कि सेवा भारती सेवा के साथ स्वालम्बन को लेकर भी कार्य करती है।
जिससे समाज मंे महिलाओं को सशक्त बनाने को लेकर सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई है जो समाज के सहयोग से सतत चलाया जाएगा जिससे समाज को लाभ मिलेगा सेवा भारती जैसा कि नाम से पता चलता है कि सेवा, संस्कार, समरसता, स्वालंबन के उद्देश्य को लेकर कार्य करती है । श्री मिथिलेश मेहता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में श्री रामलाल राठौर, जिला कार्यवाह श्री दिलीप चावड़ा, जिला सेवा प्रमुख श्री हर्षल कुलकर्णी, जिला प्रचार प्रमुख पिंटू सैनी, नगर कार्यवाह श्री सुनील रावल, सेवा प्रमुख राजेन्द्र गुप्ता, श्री सुनील माली, पुखराज, सिलाई प्रशिक्षक मंजू जोशी, कृष्णकुमार गुप्ता, रूपचंद होतवानी, राजेश अग्रवाल, शंकरलाल हरजानी, संतोष अग्रवाल, अशोक गुप्ता, मानसिंह माच्छोपुरिया, बलराम भूत, सुनील देवरिया, राजेन्द्र शर्मा एवं बड़ी संख्या में माता-बहने समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप चावड़ा ने किया। आभार सुनील रावल ने माना।

Related Articles

Back to top button