प्रदेश
आबकारी विभाग 350 किलो महुआ लहान किया जप्त, 2 प्रकरण पंजीबद्ध किया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १४ जुलाई ;अभी तक; कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी अनिल संचान के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
ग्राम शक्कर खेड़ी व ग्राम खुटी में कच्ची हाथभट्टी महुआ शराब के लिए तैयार लगभग 350 किलो महुआ लहान जप्त कर नष्ट किया एवं कुल 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत पंजीबद्ध किए गये । उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक कर्मेन्द्र साँवले वैभव ठाकुर आरक्षक केशव मेढतवाल, चेतन राठौड़ व नगर सैनिक ताहिर पठान भी उपस्थित थे।