दबंगो से परेशान दलित ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, मकान निर्माण कार्य मे अडंगा लगाकर किया जा रहा परेशान
दीपक शर्मा
पन्ना २७ मई ;अभी तक; जिले के देवेन्द्रनगर तहसील मुख्यालय मे रहने वाले छोटे लाल चौधरी ने कलेक्टर पन्ना के नाम आवेदन देते हुए बताया कि मेरे द्वारा मैने अपनी मॉ कलाबती चौधरी के नाम से देवेन्द्र नगर स्थित आरआजी नम्बर 75 सिमरी मडैयन मे 12 सौ फिट का प्लाट खरीदा गया था तथा उक्त प्लाट का नामंत्रण, डायवर्सन सहित सभी शासकीय प्रकियाए पूर्ण करके निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया।
निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान देवेन्द्र नगर के ही चार लोग सुरेन्द्र सिंह, अंकित गुप्ता, प्रसान्त, रवी चौबे द्वारा अनावश्यक रूप से शिकायते की गई। जिसके बाद तहसीलदार देवेन्द्र नगर द्वारा राजस्व की पांच सदस्यीय टीम के साथ सीमांकन कराया गया। सीमांकन कराने के बाद मेरे द्वारा कही पर भी कोई अतिक्रमण शासकीय जमीन पर करना नही पाया गया। इसके बाद उक्त लोगो द्वारा जबरन मेरे प्लाट मे शासकीय नाला होने का उल्लेख करते हुए अनावश्यक दबाव बनाया गया तथा मुझसे कहा गया कि तुमने जिन लोगो नफीस एवं सुनील जैन से प्लाट खरीदा है उनसे कहो कि हमें आप लोगो द्वारा गलत ढंग से प्लाट दिया गया है, तथा संबंधितो से दो लाख रूपये मांगो जिसमें तुम और हम बांट लेगें। जिसके लिए मैने मना कर दिया, उक्त लोग झूठी शिकायते कर रहे तथा तुम्हारा मकान नही बनने देगें तथा झूठी शिकायते करगें तुम्हे परेशान करेगें।
आवेदक छोटे लाल ने जिला कलेक्टर, प्रदेश के मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, ग्रह मंत्री, पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत की प्रतियां भेजते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।