प्रदेश

शैक्षिक संगोष्ठी में शिक्षक वर्ग में श्री जयेश नागर एवं शिक्षिका वर्ग में श्रीमती ममता मोदी का चयन

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २१ अगस्त ;अभी तक ;   शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. मंदसौर में शिक्षक दिवस 5 सितम्बर 2024 के उपलक्ष्य में ‘‘नवीन शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में प्रौद्योगिकी का उपयोग एवं आनंदमय शिक्षण’’ विषय पर मंदसौर विकासखण्ड के समस्त विद्यालयों के शिक्षकों हेतु आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी में शिक्षक वर्ग में शासकीय उ.मा.वि. रठाना के उ.मा. शिक्षक श्री जयेश नागर एवं शिक्षिका वर्ग में श्रीमती ममता मोदी उ.मा.शि. शासकीय उ.मा.वि. मंदसौर का चयन किया गया। दोनों को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। श्री नागर एवं श्रीमती मोदी दिनांक 24 अगस्त शनिवार को ‘‘प्रारंभिक शिक्षा हेतु पूर्व प्राथमिक विद्यालयों की आवश्यकता तथा योगदान’’ विषय पर मंदसौर जिला स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी में सहभागिता करेंगे। विकासखण्ड मंदसौर स्तरीय प्रतियोगिता में श्रीमती पूजा शर्मा, शा. हाईस्कूल आकोदड़ा, डॉ. विनिता पांडे उपाध्याय, शा. हाईस्कूल रिण्डा, श्री कैलाश शर्मा, प्रा.वि. पालिया मुजावर, महेश भीरमा, ईपीएस पाडलिया लालमुहां, जयेश नागर, ममता मोदी ने श्रीमती सिद्धश्री चौबे ने सहभागिता की।

संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मंदसौर श्री आनंद डाबर, सीएम राईस गुर्जर बर्डिया के प्राचार्य श्री राजेश मिश्रा, श्रीमती सुनीता गोधा प्राचार्य शा. हाईस्कूल खजूरिया सारंग ने किया। स्वागत भाषण उत्कृष्ट उ.मा.वि.मंदसौर के प्राचार्य श्री बाबूलाल जोशी ने दिया। सरस्वती वंदना नवीन गंधर्व एवं अर्पिता बारोट ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष बंसल ने किया एवं आभार ज्योति गोस्वामी ने माना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री दीपक वाधना ने सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता के निर्णायक श्री डाबर, श्रीमती गोधा, श्री मसराम का  सभी ने आभार माना।

Related Articles

Back to top button