प्रदेश

पवित्र नगर मंच ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को सौपा ज्ञापन, जन्माष्टमी तथा हरषठ उत्सव प्रदेश उत्सव सूची में शामिल किया जाये

दीपक शर्मा

पन्ना २६ अगस्त ;अभी तक ;  जिले के भ्रमण पर आये प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पवित्र नगर मंच के संयोजक कैलाश मोदी के नेत्रत्व में एक ज्ञापन सौपा गया है, .

उक्त ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पन्ना तपो भूमि, वीर भूमि है, बुन्देलखंड आस्था के केन्द्र श्री जुगल किशोर जी भगवान का जन्मोत्सव प्रत्येक वर्ष भादों अष्टमी के दिन मनाया जाता है। इसी प्रकार हलषष्टी का त्योहार भी स्थानीय प्राचीन बल्देव जी मंदिर मे व्याप्क रूप से मनाया जाता है। उक्त दोनो उत्सव को मध्य प्रदेश राज्य की उत्सव सूची में शामिल करने का अनुरोध किया गया है। उल्लेखित ज्ञापन में बताया गया है कि महाकाल उज्जेन, ओमकारेश्वर आदि संक्राचार्य शकलनपुर, पीताम्बारा माई दतिया, चित्रकूट, मैहर माता मंदिर, आदि स्थल के कार्यक्रम राज्य स्तरीय सूची में दर्ज है।

इसी प्रकार उक्त दोनो स्थलो को भी उक्त सूची में शामिल किया जाये। जिससे प्रत्येक वर्ष भव्यता के साथ उक्त त्यौहार शासन के सहयोग से मनाये जा सकें। उक्त ज्ञापन देने वालो में पवित्र नगर मंच के अनेक लोग शामिल रहें तथा उक्त मांग का समर्थन अनेक जन प्रतिनिधियों द्वारा किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से गुनौर क्षेत्र के विधायक राजेश वर्मा, पवई प्रहलाद लोधी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रवीराज यादव, लक्ष्मीकांत शर्मा, राम औतार पाठक, बाबूलाल यादव, संतोष सिंह यादव, मीना पान्डेय, उषो सोनी, सहित अनेक लोगो ने हस्ताक्षर कियें है।

Related Articles

Back to top button