प्रदेश

भगवान श्री अजीत नाथ जैन मंदिर में प्रति रविवार को बच्चे कर रहें हे स्नात्र पूजन लाभार्थी परिवार का हुआ बहुमान

महावीर अग्रवाल

मंदसौर १५ सितम्बर ;अभी तक ;   भगवान श्री अजीत नाथ मंदिर जनकुपूरा में  श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्वेताम्बर संघ एवं स्नात्र मंडल के तत्वाधान में प्रतिदिन लाभार्थी परिवार के सहयोग से स्नात्र पूजन पढ़ाई जा रही है।

इसमें नवाचार करते हुए प्रति रविवार को विशेष सामूहिक स्नात्र पूजन एवं अष्टप्रकारी पूजन विभिन्न लाभार्थी परिवारों के सहयोग से बच्चों द्वारा पढ़ाई जाती है। 24 मार्च 2024 से निरंतर समाज के बच्चे स्नात्र पूजन का लाभ ले रहे हैं। पूजन में पधारने वाले सभी बच्चों को लाभार्थी परिवार द्वारा प्रभावना दी जाती है।

समाज के महेन्द्र छिंगावत ने बताया कि श्री अजित नाथ जी मन्दिर में प्रतिदिन प्रात: सुबह 8.15 बजे से स्नात्र पूजन का आयोजन किया जाता है। इसमें प्रति रविवार को समाज के बच्चों के द्वारा स्नात्र पूजन का संपन्न करवाते है। 15 सितम्बर को लाभार्थी परिवार श्रीमती सीमा माणकचंद बाफना एवं देवेंद्र कुमार हीरालाल चपरोत परिवार द्वारा लाभ लिया गया। आपके द्वारा सभी बच्चों को श्री आर्यरक्षित तीर्थ पर भोजन भी करवाया गया।

इस अवसर पर दोनो लाभार्थी परिवार के देवेन्द्र चपरोत, माणकचंद बाफना, विपिन चपरोत, योगेश चपरोत, श्रीमती सीमा बाफना का बहुमान महेन्द्र छिंगावत, अमित हिंगड़, शिल्पेश नाहटा, जयेश डांगी, विजयेन्द्र फांफरिया, अंकुश सगरावत, मनोज नाहटा, अंकित कर्नावट,  महिला मंडल की अध्यक्ष ललिता कर्नावट, जैन पाठशाला की शिक्षिका शकुंतला सोनगरा द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button