प्रदेश

द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर स्नेह नगर पर शिखर निर्माण का हुआ मुहूर्त 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ जून ;अभी तक ;  मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों एवं भक्तजनों की उपस्थिति में पं. भागवताचार्य व कथावाचक श्री सत्यनारायण शर्मा अमलावद वाले ने आज गंगा दशमी के शुभ दिवस को शुभ मुहूर्त में द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर के शिखर निर्माण का कार्य ठेकेदार श्री जितेंद्र कुमावत नरसिंहपुरा से करने हेतु मुहूर्त किया गया। जिसमें मंदिर सलाहकार सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अरुणा मिश्रा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ सदस्य श्रीमती पुष्पा शर्मा, उपाध्यक्ष लता लोहार, ज्योति भिरमा, कोषाध्यक्ष भावना शर्मा, सचिव राखी त्रिवेदी, सहसचिव उषा शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रतिनिधि ए.पी. शर्मा, सम्यक डायमंड कालोनी सदस्य श्रीमती आशा शर्मा, बीना राठौर अनुसिया टेलर, चांदनी भक्त ओपी मिश्रा, श्यामलाल शर्मा मंगलम, अशोक शर्मा, संजीव त्रिवेदी, गौरव जोशी, विनोद लोहार, अमलेश्वराय मंदिर के प्रमुख विनोद जाट, जितेंद्र  भिरमा, मनीष शर्मा, बबलू पाटीदार, चेनसिह सिसोदिया, विनोद बोराना, भेरूलाल  धनगर अमलावद, एस एल शर्मा आदि उपस्थित थे।
                                       महूर्त में मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी ने मय जोड़ी के पूजा अर्चना कर कार्य शुरू कराया व मिठाई वितरण कर महादेव का आशीर्वाद लिया कि कार्य ठोस अच्छा मजबूत व मनमोहक शांतिपूर्ण निर्विवाद हो जिसे महादेव की कृपा से सब ठीक हो व जल्दी पूर्ण होवे । इस मौके पर शिखर में होने वाले खर्च की व्यवस्था के लिए भी सभी भक्तजन महानुभावों से सहयोग करने की  अपील की गई । यह जानकारी किरण शर्मा देते हुए आम भक्तों से शिखर में सहयोग करने की अपेक्षा की गई।

Related Articles

Back to top button