प्रदेश

केन घड़ियाल अभ्यारण्य के ईको सेंसेटिव जोनल मास्टर प्लान के अनुमोदन के लिए हुई बैठक

दीपक शर्मा

पन्ना १० अगस्त ;अभी तक ;  पन्ना टाइगर रिजर्व के प्रशासनिक इकाई केन घड़ियाल अभयारण्य का शासन निर्देशानुसार ईको सेंसिटिव जोन का जोनल मास्टर प्लान तैयार किया जाना था, जिसके अनुमोदन के लिए गत 8 अगस्त को  सागर कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कमिश्नर कार्यालय के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तत्वावधान में यह कार्य किया गया। इस कार्य हेतु शासन की ओर से मेहता एण्ड एसोसियेट एल.एल.पी. को अधिकृत किया गया था, जिन्होंने अपने विस्तृत प्रस्तुतीकरण द्वारा इस क्षेत्र के संरक्षण एवं संवहनीय विकास के आधार पर तैयार कर प्लान की जानकारी दी, जिसे अनुमोदित किया गया तथा उक्त प्लान को अंतिम अनुमोदन हेतु शासन को भेजा जायेगा।

बैठक में सागर कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत समेत मुख्य वन संरक्षक छतरपुर, क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व, उप संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व, अधीक्षक केन घड़ियाल अभ्यारण्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनगर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button