प्रदेश

18वीं लोकसभा निर्वाचन की मतगणना शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न विजेता प्रत्‍याशी को 712660 मत प्राप्‍त हुये जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी को 538148 मत मिले

आनंद ताम्रकार
बालाघाट 04 जून ;अभी तक;  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 18वीं लोकसभा गठन के लिये आयोजित निर्वाचन की मतगणना शांतिपूर्ण रूप से स्‍थानीय पालिटेक्निक महाविद्यालय में बनाये गए मतगणना स्‍थल पर सम्‍पन्‍न हुई। मतगणना प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार सुबह 5 बजे जिला निर्वाचन व रिटर्निंग अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्‍त प्रेक्षकों श्री शुभकरण सिंह और श्री बसीर अहमद खान के निर्देशन में की गई। रेंडमाईजेशन के बाद आयोग के निर्देशानुसार डाक मतपत्र के स्‍ट्रांग रूम राजनीतिक दलों की मौजूदगी में खोले गये। इसके पश्‍चात डाक मतपत्रों की शार्टिंग की गई।
                                   वहीं आयोग द्वारा तय समय के अनुसार 8 बजे डाक मतपत्रों की गणना प्रारंभ हुई। साथ ही ईव्‍हीएम मशीन के 6 विधानसभाओं के स्‍ट्रांग रूम राजनीतिक दलों और निर्वाचन प्रेक्षकों की निगरानी में खोलने के पश्‍चात मतगणना सुबह 8:30 बजे से प्रारंभ हुई। लगभग 6:30 बजे संसदीय क्षेत्र बालाघाट-सिवनी की मतगणना सम्‍पन्‍न हुई। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार विजेता प्रत्‍याशी भाजपा की श्रीमती भारती पारधी को 712660 और निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के श्री सम्राट अशोक सिंह सरसवार को 580148 मत प्राप्‍त हुये। इस तरह भाजपा की अभ्‍यर्थी श्रीमती भारती पारधी ने बालाघाट संसदीय सीट के लोकसभा निर्वाचन में 174512 मतों से जीत हासिल की।
विजेता प्रत्‍याशी को सबसे अधिक मत सिवनी विधानसभा में और निकटतम प्रत्‍याशी को बैहर विधानसभा में
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार विजेता प्रत्‍याशी श्रीमती भारती पारधी को सबसे अधिक मत सिवनी विधानसभा से प्राप्‍त हुये है। इसमें उन्‍हें 118587 मत प्राप्‍त हुये है। इसी तरह बरघाट विधानसभा में 102869, लांजी विधानसभा में 89436, बालाघाट विधानसभा में 84576, परसवाड़ा विधानसभा से 82166, बैहर विधानसभा से 80456 और वारासिवनी से 75925 व कटंगी विधानसभा से 75924 मत प्राप्‍त हुये है। इसी तरह कांग्रेस के निकटतम प्रतिद्वंदी श्री सम्राट सिंह सरसवार को बैहर विधानसभा में सबसे अधिक मत 77116 मत प्राप्‍त हुये। लांजी विधानसभा में 75503, बरघाट विधानसभा से 72472, बालाघाट विधानसभा से 69148, परसवाड़ा विधानसभा से 65770, कटंगी विधानसभा से 61053, सिवनी में 59885 और वारासिवनी विधानसभा में 55386 मत प्राप्‍त हुये।

Related Articles

Back to top button