अमर शहीद को श्रृद्धांजलि सनातन संस्कृति में राष्ट्र हित में अपने देह समर्पित करने से बहतर सौभाग्य कुछ नही होता,::मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
रवींद्र व्यास
खजुराहो / छतरपुर, 07 सितम्बर ;अभी तक ; मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को खजुराहो में सिक्किम में शहीद हुए मध्य प्रदेश के प्रदीप पटेल को श्रृद्धांजलि दी। | शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। परिवार की सहायता के लिए सीएम ने एक करोड़ रु देने की घोषणा भी की |
खजुराहो विमानतल पर आज शहीद जवान प्रदीप पटेल की पार्थिव देह जैसे ही सेना के विशेष विमान से पहुंची हर किसी की आँखें नम थी | मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा इस दुख की घड़ी में सरकार परिवार के साथ हैं ,परमात्मा की लीला है जिसका जन्म होता है उसकी मृत्यु भी होती है लेकिन जन्म मृत्यु के क्रम में अपने देश की बलि वेदी पर शहीद होते हैं उनकी एक अलग भूमिका होती है उन्हें एक अलग सम्मान के साथ देखा जाता है उन्होने कहा कि सनातन संस्कृति में राष्ट्र हित में अपने देह समर्पित करने से बहतर सौभाग्य कुछ नही होता, इस कष्ट के समय अपनी ओर से और सरकार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं अपने लाडले सपूत की स्मृति में सरकार पूरी तरह प्रदीप पटेल के परिवार के साथ है प्रदीप पटेल अमर रहे |
| उन्होंने कहा कि प्रदीप पटेल अपने परिवार का इकलौता बेटा है उनकी दोनों बहन की शादी हो चुकी है ,घर पर सिर्फ माता-पिता है जो सिर्फ मजदूरी करते हैं | हमें इस बात का गर्व है कि मध्य प्रदेश के सपूत ने देश की सेवा करते हुए हैं शहादत दी है | दुख की इस घड़ी में मध्य प्रदेश सरकार एक करोड़ की राशि उनके माता पिता को देगी | ,सारी धनराशि उनके माता-पिता को देंगे | इसके अलावा जो बन सकेगा इस दुख की घड़ी में सरकार परिवार के साथ है|
शहीद प्रदीप पटेल
मध्य प्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के हरदुआ कला गाँव के रहने वाले थे | वैशाखू पटेल के इकलौते पुत्र प्रदीप (24) की दो बहने भी हैं | दोनों की शादी हो चुकी है | तीन वर्ष पहले ही सेना में भर्ती हुए थे |एक माह पूर्व ही वे छुट्टी पर अपने माता पिता से मिलने आये थे | उनके पिता मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं |
वो दुर्घटना जिसमे चार जवान हुए शहीद
सिक्किम के पाकयोंग जिले में सेना का वाहन एक 700 फीट गहरी खाई में गिर गया | सेना के इस वाहन में सवार चालक प्रदीप पटेल सहित चारों जवानों की मौत हो गई | उनके मौत की खबर जैसे ही उनके गांव हरदुआ पहुंची गाँव में मातम पसर गया |
श्रद्धा सुमन
पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, छतरपुर विधायक ललिता यादव, महाराजपुर विधायक कामाख्या प्रताप सिंह, डीआईजी ललित शाक्यवार, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, अपर कलेक्टर मिलिंद नामदेवे, एसडीएम प्रखर सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।