प्रदेश

सीएम मोहन यादव ने आदिवासी के घर बैठकर पारंपरिक तरीके से पत्तल मैं भोजन कर लिया आंनद

महेश चांडक

छिंदवाड़ा ५ जुलाई ;अभीतक; अमरवाड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार प्रचार कर रहे हैं, लेकिन उधर विधानसभा में विपक्ष हंगामा भी कर रहा है. सरकार मदरसे बंद करने की तैयारी कर रही है. इस पर जब मीडिया ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने दो टूक जवाब में कहा कि ‘धीरे-धीरे सब बंद करेंगे, आप लोग चिंता मत कीजिए.’
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सुरलखापा जनसभा करने पहुंचे थे इस दौरान वे सबसे पहले आदिवासी कार्यकर्ता अखिलेश धुर्वे के घर पहुंचे वहां पारंपरिक तरीके से जमीन में बैठकर भोजन किया भोजन माहुल के पत्ते से बनी पत्तल में पारंपरिक तरीके से भरोसा गया जिसमें दोने भी रखे गए थे इसमें कुटकी का भात कढ़ी मक्के की रोटी और भर्ता भरोसा गया सीएम ने कहा कि यह भारत की परंपरा है अगर गांव में जाओ और गांव के हिसाब से भोजन न करो तो गांव में आना बेकार है

Related Articles

Back to top button