प्रदेश

नगर पालिका द्वारा आठ लाख की राशि खर्च कर ठेकेदार से निकलवाई गई जलकुंभी, वारिष होने से फिर से तालाब मे ही समाई

दीपक शर्मा

पन्ना २२ जुलाई ;अभी तक; पन्ना नगर पालिका द्वारा बेनी सागर तालाब में फैली हुई जलकुंभी को ठेके पर देकर गत जून माह में ठेकेदार से आठ लाख की राशि खर्च कर जलकुभी निकलवाई गई थी तथा तालाब को साफ कराया गया था। लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा उक्त जलकुंभी तालाब के चारो तरफ मेंड पर ही छोड दी गई। उसे दूर ले जाकर नही फैंका गया। जिसके चलते उक्त जलकुंभी फिर से धीरे धीरे तालब में ही पंहुच गई है एवं पूरा तालाब फिर से गंदा हो गया है एवं उक्त जलकुंभी फिर से पूरे तालाब मे फैल जायेगी।

इस प्रकार नगर पालिका पन्ना मे मनमाने ढंग से कार्य कराये जा रहे तथा शासन एवं जनता से कर लेकर ली गई राशि को बर्बाद किया जा रहा है। जबकी पूर्व में ही स्थानीय लोगो ने तालाब के मेंड़ पर पडी जलकुंभी को दूर हटाने की मांग की गई थी। लेकिन न तो ठेकेदार ने कोई ध्यान दिया और न ही नगर पालिका प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार से दिलचस्पी ली गई। मुख्त में ही तालाब सफाई के नाम पर आठ लाख से अधिक की राशि खर्च कर दी गई।

Related Articles

Back to top button