प्रदेश

दो हजार ना मिलने पर नर्स ने नहीं कराया प्रसव, शौचालय में हुई नवजात बच्ची की मृत्यु 

रवींद्र व्यास

छतरपुर  १ सितम्बर ;अभी तक ;  यहाँ  से  १८ किमी दूर  ईसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानवीय त्रासदी का अजब नजारा देखने को मिला | नर्स की लापरवाही के चलते  स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय में एक आदिवासी  गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया और शौचालय  में ही बच्ची की मौत हो गई | घटना के बाद आज प्रशासन की टीम पीड़ित महिला से मिली और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है | 

                                ग्राम सलैया निवासी बालकिशन आदिवासी ने बताया कि शनिवार की रात  11:00 बजे वह अपनी गर्भवती पत्नी प्रेम बाई ( 24)  को प्रसव के लिए ईसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया था |  अस्पताल में पदस्थ नर्स प्रीति प्रजापति ने प्रसव कराने के एवज में  ₹2000 मांगे | हम गरीब आदिवासी  पैसे देने में असमर्थ थे , जिसके चलते नर्स ने  प्रसव कराने से इनकार कर दिया |  प्रसूता महिला को जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा | 

                                पीड़िता की जेठानी  प्यारी आदिवासी ने  बताया कि जब जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे ,तभी  प्रेम बाई  ने बाथरूम जाने की बात कही |  अस्पताल के शौचालय में अंधेरा था जहां प्रेम भाई बाथरूम करने गई थी |  अचानक  अंदर से चीखने लगी आवाज सुनकर वह अंदर गई जहां प्रसव हो चुका था  | प्रसव के दौरान नवजात शौचालय के पाट  में गिर गया क् जिससे उसके सिर में चोट आई | परिजन नर्स को बुलाने गए लेकिन नर्स ने आने से इनकार कर दिया |  10 मिनट तक में नर्स प्रीति और   हॉस्पिटल के स्वीपर  को मानते रहे ,लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी |  बाथरुम में ही  नवजात बच्चे की मौत हो गई | 

                                रविवार को सुबह बालकिशन आदिवासी अपनी पत्नी और परिवार के बच्चों के साथ ईसानगर थाना पहुंचा जहां अस्पताल के नर्स सहित अन्य स्टाफ की शिकायत की गई | 

 घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर पार्थ  जायसवाल के निर्देश पर  सीएमएचओ डॉ आर पी गुप्ता, छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर ,तहसीलदार  ईसानगर पहुंचे |  अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनकी शिकायत सुनी|  एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि पीड़ित परिवार को₹5000 की  आर्थिक सहायता प्रदान की गई है |  उसके कथन भी लिए गए हैं ,  महिला को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है | राठौर ने कहा कि संबंधित नर्स के निलंबन का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है |  ईसानगर बीएमओ  और डॉक्टर के विरुद्ध भी कार्यवाही कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button